newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Setu Cast Fee Revealed: राम सेतु फिल्म भले पांचवे दिन भी न कमा सकी 50 करोड़, लेकिन अक्षय कुमार ने ले ली 50 करोड़ फीस

Ram Setu Cast Fee Revealed: राम सेतु फिल्म भले पांचवे दिन भी न कमा सकी 50 करोड़, लेकिन अक्षय कुमार ने ले ली 50 करोड़ फीस एक बड़ा हीरो फिल्म में काम करता है और वो ही पूरे बजट का आधा हिस्सा खा जाता है। यहां हम राम सेतु फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की फीस के बारे में बतांएगे।

नई दिल्ली। राम सेतु (Ram Setu) फिल्म ने अपने रिलीज़ के पांच दिन बाद भी 50 करोड़ रूपये का बिजनेस नहीं किया है। फिल्म ने अब तक मात्र 45 से 48 करोड़ रूपये का ही बिजनेस किया है। जबकि फिल्म को करीब 150 करोड़ रूपये के बजट से बनाया गया है। लेकिन अभी तक अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है। जिस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन चल रहा है फिल्म अपनी लागत का पैसा भी वसूल नहीं कर पाएगी। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने इस फिल्म में काम करने के लिए कितनी फीस ली (Ram Setu Actors Fees)  है। आजकल हर फिल्म बड़े बजट के साथ बनती है जिसका कारण है उस फिल्म से जुड़े लोगों का अधिक फीस लेना। ऐसे में एक बड़ा हीरो फिल्म में काम करता है और वो ही पूरे बजट का आधा हिस्सा खा जाता है। यहां हम राम सेतु फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की फीस के बारे में बतांएगे।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar )

इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। अक्षय कुमार हैं तो वो फिल्म में अपनी फीस भी ज्यादा चार्ज करेंगे। अब फिल्म अच्छा बिजनेस करे या खराब। लेकिन वो तो अपनी फीस ले ही लेते हैं। वैसे ही एक खबर के अनुसार इस फिल्म के लिए भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar Fee  For Ram Setu) ने 50 करोड़ रूपये लिए हैं। मजेदार बात ये है कि पांच दिन हो गए हैं और फिल्म अब तक 50 करोड़ रूपये का कारोबार नहीं कर पाई है लेकिन अक्षय कुमार ने पहले ही 50 करोड़ रूपये की फीस ले ली है।

नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha)

नुसरत भरुचा बेहतरीन अदाकारा हैं। वो भी इस फिल्म में काम कर रही हैं। हर फिल्म की तरह उनका काम भी अच्छा है। लेकिन हीरो के आगे उनका काम भी कम है और फीस भी कम है। जहां अक्षय को फिल्म (Nushrratt Bharuccha Fee For Ram Setu) के लिए 50 करोड़ रूपये मिले हैं वहीं एक खबर के अनुसार नुसरत को राम सेतु फिल्म के लिए 3 करोड़ रूपये ही मिले हैं।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

अक्षय के साथ जो एक वैज्ञानिक ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है एक खबर के अनुसार (Jacqueline Fernandez Fee For Ram Setu) उन्हें फिल्म के लिए मात्र 4 करोड़ रूपये ही मिले हैं।

सत्य देव (Satya Dev)

दक्षिण भाषा फिल्मों में काम करने वाले सत्य देव ने भले ही अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया हो। लेकिन राम सेतु फिल्म में उनकी फीस ज्यादा नहीं है। राम सेतु फिल्म में जो दर्शकों के सबसे पसंदीदा कलाकार रहे हैं वो हैं सत्यदेव। एक खबर के अनुसार सत्य देव को इस फिल्म (Satya Dev Fee For Ram Setu) के लिए मात्र 1 करोड़ रूपये ही मिले हैं।

इसके अलावा खबर के अनुसार जेनिफर पीकिनाटो को 75 लाख और नास्सर को 45 लाख रूपये फिल्म में काम करने के लिए मिले हैं। अब अगर इन तमाम कलाकरों की फीस को भी जोड़ लें तब भी इन सबकी कुल फीस 15 करोड़ रूपये भी नहीं होती है। वहीं अक्षय कुमार फिल्म के लिए 50 करोड़ रूपये अकेले लेते हैं जिसके कारण निर्माता पर मुद्रा का दबाव बढ़ता है। ऐसे में निर्माता और निर्देशक को अपने कंटेंट से संतुष्टि भी कई बार करनी पड़ती है। आपको बता दें अक्षय कुमार तब किसी फिल्म के लिए इतना चार्ज कर रहे हैं जब इसी साल उनकी पिछली 3 से भी अधिक फिल्म फ्लॉप रही हैं।