newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajpal Yadav Birthday: पॉपुलर कॉमेडियन राजपाल यादव का जन्मदिन आज, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

Rajpal Yadav Birthday: बेहद छोटे रोल मिलने के बावजूद वो काफी नोटिस किए गये और लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। उन्होंने हंगामा, कल हो ना हो, मुझसे शादी करोगी, भूल भुलैया जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और कॉमेडियन के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

नई दिल्ली। 8 बार बेस्‍ट कॉमिक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन राजपाल यादव का आज जन्मदिन है। दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजपाल निगेटिव रोल के लिए अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं। उनके जन्‍मदिन के मौके पर आइये जानते हैं, उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से… राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 में उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कुंद्रा गांव में था। उन्होंने रूहेलखंड विश्‍वविद्यालय से राजनीति और समाजशास्‍त्र में स्‍नातक किया, इसी दौरान वो वह थिएटर से जुड़ गए थे। कहा जाता है कि उनके माता-पिता उन्हें एक डॉक्‍टर बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पढ़ाई पूरी करने के बाद राजपाल यादव एनएसडी आ गए और एक्टिंग गुर सीखे। साल 1992 में पहली बार उन्होंने दूरदर्शन के एक संस्‍कृत सीरियल ‘स्‍वप्‍नवासा वदत्‍तम’ में कॉमेडियन का किरदार निभाया था। इसके बाद साल 1999 में उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी सीरियल मुंगेरी के भाई ‘नौरंगीलाल’ में मुख्य किरदार निभाया था।

Rajpal Yadav commedian & bollywood actor

बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने फिल्‍म ‘शूल’ के जरिये साल 1999 में एंट्री की। इसके बाद ‘दिल क्‍या करे’, ‘मस्‍त’, ‘जंग’ जैसी कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला। बेहद छोटे रोल मिलने के बावजूद वो काफी नोटिस किए गये और लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। उन्होंने ‘हंगामा’, ‘कल हो ना हो’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘भूल भुलैया’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और कॉमेडियन के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। हिंदी, पंजाबी समेत अलग अलग भाषाओं में राजपाल 100 से ज्‍यादा फिल्‍में कर चुके हैं। कॉमेडियन राजपाल यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। उनकी पत्नी का नाम ‘राधा यादव’ है। दोनों की मुलाकात पहली बार कनाडा में हुई थी, जब राजपाल एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कनाडा गए थे।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ”कनाडा में एक दोस्त के जरिए राजपाल यादव की मुलाकात राधा से हुई थी। हमारे बीच किसी तरह की कोई बात नहीं हुई थी। उस शाम हम फिर मिले और फिर एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे। भारत आने के बाद भी राजपाल राधा के संपर्क में रहे। देर-देर तक फोन पर बात करने के चलते मेरा लंबा-चौड़ा फोन का बिल भी आया था। उसके 10 महीने बाद हमने शादी कर ली।” वहीं एक इंटरव्यू में राधा ने बताया कि, ‘मैं जब पहली बार मुंबई पहुंची, तब राजपाल मुझे अपने घर लेकर गए थे। उन्होंने मुझे सरप्राइज देने के लिए घर का इंटीरियर उसी होटल की तरह कराया था, जैसा कनाडा के होटल में था, जहां हम पहली बार मिले थे।’ बता दें, राजपाल की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी का नाम करुणा है, बेटी के जन्म के दौरान उनकी मौत हो गई थी। राजपाल यादव की बेटी ज्योति की शादी एक बैंकर से हुई है। करवा दी है। वहीं, राधा और राजपाल तीन बच्चों के माता-पिता हैं।