newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kapil Sharma Show: आज की कॉमेडी को फूहड़ बताने वाले तारक मेहता पहुंचे कपिल शर्मा शो, हुए ट्रोल

The Kapil Sharma Show: सोनी सब पर दिखाए जाने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेमस होने वाले तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार वो सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो पर खास मेहमान बनकर आने वाले हैं।

नई दिल्ली। सोनी सब पर दिखाए जाने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेमस होने वाले तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार वो सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो पर खास मेहमान बनकर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उस एपिसोड का प्रोमो जारी करके दी। शैलेश के साथ प्रसिद्ध कवि संजय झाला, मुमताज नसीम और पॉपुलर मेरठी भी आ रहे हैं।

‘हास्य के नाम पर फैली है फूहड़ता’-तारक

प्रोमो आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल काफी समय पहले शैलेश ने इनडायरेक्टली कपिल शर्मा शो पर निशाना साधते हुए उसे फूहड़ कह दिया था। उन्होंने एक कवि सम्मेलन में कहा था कि ‘मैंने खुद से वादा किया है कि ऐसा कार्यक्रम नहीं करूंगा जिसके लिए मुझे अपनी बेटी से कहना पड़े कि बेटी इसे मत देखना।’ तारक ने आज के समय में की जा रही कॉमेडी पर कमेंट करते हुए कहा था कि ‘हास्य के नाम पर टेलीविजन पर इतनी फूहड़ता आ गई है कि मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूँ तो मुझे शरम आती है। एक ऐसी दादी जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती है। एक बुआ जो शादी के लिए बेताब है। एक पति जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है।

https://www.youtube.com/watch?v=vymKkwQ2CKA

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने पर गर्व’

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस कार्यक्रम में काम करता हूँ, जहाँ बेटा हर बात पर बाप के पैर छूता है।’ शो का प्रोमो जारी होने के बाद से होनहार ट्रोलर्स तारक का पुराना वीडीयो खोज लाए और उसे वायरल करते हुए तारक के मजे लेने शुरू कर दिए। चैनल के कमेंट में एक यूजर ने लिखा कि ‘शैलेश लोढ़ा कैसे आ गया ये तो कपिल की बहुत बुराई करता था। पैसा अच्छे-अच्छों को बदल देता है।’ किसी ने लिखा ‘जिसकी बुराई की, वहीं पहुँच गए।’