newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर आदिल हुसैन के बयान से भड़के लोग, लगाई एक्टर की क्लास, कहा- जो दर्द दिया…!

The Kashmir Files: इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन ने कश्मीर फाइल्स को लेकर भी विचार साझा किए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।

नई दिल्ली। विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। हर तरफ इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे लोग तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं, इस फिल्म के आलोचकों की संख्या भी कम नहीं है। इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन ने कश्मीर फाइल्स को लेकर भी विचार साझा किए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है।

एक्टर आदिल हुसैन ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘सच जरूर कहना चाहिए! इसमें कोई दोराय नहीं। पर इसे नम्रता से कहा जाना चाहिए। वरना सच कहने का मकसद खो जाता है। और इसका असर उलटा होता है।  हम यकीनन एक रिएक्‍टिव सोसाइटी को बढ़ावा नहीं देना चाहते, बल्कि एक जिम्‍मेदार समाज चाहते हैं। कला कभी भी रिएक्‍ट‍िव नहीं होनी चाहिए।’

आदिल हुसैन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फुट पड़ा। आदिल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘जो दर्द दिया गया क्या वह कोमल था? तो क्यों इसे दूसरे तरीके से पेश किया जाए? जो दिखाया गया है, वो सच का महज एक टुकड़ा है। सच्चाई तो 32 साल तक छिपाई गई और अब आप चाहते हैं कि उसे गुनहगारों के हिसाब से नम्रता से दिखाया जाए।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सत्य को कैसे भी कहा जाए, वह कड़वा ही होता है…किसी भी प्रकार की मिलावट उसे सत्य नहीं रहने देती।’


समाज में दरारें डालना ठीक नहीं- नाना पाटेकर

आदिल हुसैन से पहले नाना पाटेकर ने भी फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए थे। नाना पाटेकर ने कहा था, “भारत के हिंदू और मुसलमान यहीं के रहने वाले हैं। दोनों के लिए यहां पर शांति से रहना जरूरी है। दोनों ही एक-दूसरे के बगैर रह नहीं सकते हैं। किसी एक फिल्म की वजह से ऐसा विवाद खड़ा होना ठीक नहीं है।”