newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vivek Agnihotri: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख-सलमान पर साधा निशाना, कहा- ‘जब तक बॉलीवुड में ये किंग्स, सुल्तान…’

Vivek Agnihotri: ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड की इकलौती फिल्म है जिसने आईएमडीबी की टॉप 5 फेवरेट फिल्म्स की सूचि में जगह पाई है। यही वजह है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अब अपनी फिल्म का उदाहरण लेते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं शाहरुख खान और सलमान खान पर तंज कसा है।

नई दिल्ली। इस साल के बीते छह महीने हिंदी फिल्म जगत के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। साल की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री दो साल बाद सिनेमाघर सौ फीसदी क्षमता के साथ खुलने का जश्न मना रही थी लेकिन बॉलीवुड को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इन दो सालों में ऑडियंस का टेस्ट पूरी तरह से बदल चुका है। फिल्म जगत को झटका तब लगा जब कोविड के बाद साल 2022 में रिलीज हुई पहली फिल्म ‘बधाई दो’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। वहीं आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई। हालांकि, फिल्म फ्लॉप भी नहीं रही। ये फिल्म हिट रही पर इसे उतनी हाइप नहीं मिल पाई जितनी कोरोनाकाल से पहले भंसाली प्रोडक्शन की अन्य फिल्मों को मिला करती थी। फिर रिलीज हुई 32 साल पुरानी कहानी, ‘द कश्मीर फाइल्स’। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की घटना पर आधारित इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि देश की जनता को अंदर तक हिला कर रख दिया।

आपको बता दें कि यह फिल्म बॉलीवुड की इकलौती फिल्म है जिसने आईएमडीबी की टॉप 5 फेवरेट फिल्म्स की सूची में जगह पाई है। यही वजह है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अब अपनी फिल्म का उदाहरण लेते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं शाहरुख खान और सलमान खान पर तंज कसा है। जी हां, इनदोनों अभिनेताओं का नाम लिए बिना ही विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें बॉलीवुड के डूबने का कारण बताया है।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा…

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर निर्देशक ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब तक बॉलीवुड में ये किंग, बादशाह और सुल्तान रहेंगे, तब तक हिंदी सिनेमा डूबते रहेगा। यदि आप लोगों की कहानी के सहारे इसे लोगों की इंडस्ट्री बनाएंगे, तभी यह ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री को लीड कर पाएगी। यह फैक्ट है।’