newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ponniyin Selvan-1 Twitter Review: फैंस पर छाया चोल साम्राज्य के इतिहास पर बनी फिल्म PS-1 का जादू, ऐश्वर्या की एक्टिंग ने जीता दिल

Ponniyin Selvan-1 Twitter Review: फिल्म को लेकर फैंस के बीच इतना ज्यादा क्रेज है कि फिल्म की धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग हो रही हैं। कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई कर ली है।

नई दिल्ली। मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में साउथ और बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को कास्ट किया गया है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी महारानी का किरदार प्ले कर रही हैं। फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है। फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो चोल साम्राज्य के स्वर्णिम इतिहास को दर्शाती है। फिल्म का बजट अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र से भी ज्यादा है। ब्रह्मास्त्र का बजट 450 करोड़ है जबकि पोन्नियिन सेलवन का बजट 500 करोड़ है। फिल्म को लेकर ट्विटर बज बना हुआ है। यूजर्स फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं।

11 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है फिल्म

फिल्म को लेकर फैंस के बीच इतना ज्यादा क्रेज है कि फिल्म की धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग हो रही हैं। कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई कर ली है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बंपर ओपनिंग कर सकती है। तमिल वर्जन के लिए एक दिन पहले ही बुकिंग शुरू कर दी गई थी। तमिल वर्जन में ही फिल्म बुकिंग में 10 करोड़ कमा चुकी है जबकि बाकी वर्जन में 1 करोड़ की कमाई की है। फैंस सोशल मीडिया पर भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ऐश्वर्या राय और तृष्णा कृष्णा की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।


पसंद आई ऐश्वर्या राय की एक्टिंग

एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- कुंडवई(@trishtrashers) और नंदिनी (#AishwaryaRai) का फेस-ऑफ सबसे बेहतरीन सीन था जिसे बड़े पर्दे पर देखकर मजा आ गया। वो क्षण अहंकार और संघर्ष से भरा था। एक अन्य यूजर्स ने कमेंट करते लिखा-#मणिरत्नम का #PonniyinSelvan1 एक शानदार रूपांतरण है जो #कल्कि की किताबों की साज़िश, रोमांच और पेज-टर्निंग क्वालिटी को शानदार ढंग से दिखाता है। शुरुआत स्लो है लेकिन सेकेंड हॉफ मजेदार है। फैंस का रिस्पांस फिल्म के लिए काफी अच्छा आ रहा है। हालांकि आज के दिन सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा भी रिलीज हुआ है। फिल्म को रेटिंग के मामले में 4 स्टार मिले हैं। अब देखना होगा कि कमाई के मामले में कौन सी फिल्म आगे निकलने वाली है। खास बात ये है कि फिल्म पैन इंडिया फिल्म होने वाली है और इसे बड़े पैमाने पर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में विक्रम वेधा का पोन्नियिन सेलवन के सामने टिक पाना आसान नहीं होगा क्योंकि फिल्म का रिलीज से पहले ही बॉयकॉट चल रहा था।