newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moose Wala: ‘एक मां से उसके जवान बेटे का दूर जाना’… सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से टूट गई शहनाज गिल

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की मौत से बॉलीवुड स्तब्ध हैं। मीका सिंह, रणवीर सिंह, सलीम मर्चेंट, रिचा चड्ढा समेत कई स्टार्स सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं। अब एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल ने सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नई दिल्ली। पंजाबी यूथ सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम को बीच सड़क पर हत्या कर दी गई। इस खबर के बाद सिंगर के फैंस और देश का हर इंसान सदमे में हैं। सिद्धू मूसेवाला यूथ के बीच काफी पॉपुलर थे। उनका आखिरी सॉन्ग जवानी में जनाजा उठेगा, इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस आप सरकार पर निशाना साध रहे हैं और अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। हमले की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार और इसके सहयोगी ग्रुप लॉरेंस बिश्नोई संगठन ने ली है। सरकार अभी तक किसी पर भी कार्रवाई नहीं कर पाई है।

बॉलीवुड में शोक की लहर

सिद्धू मूसेवाला की मौत से बॉलीवुड स्तब्ध हैं। मीका सिंह, रणवीर सिंह, सलीम मर्चेंट, रिचा चड्ढा समेत कई स्टार्स सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं। अब एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल ने सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- किसी की जवान बेटी या बेटा इस दुनिया से चला जाए, इससे बड़ा दुख इस दुनिया में कुछ और नहीं हो सकता है. वाहे गुरुजी मेहर करना…। वहीं एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने लिखा- स्तब्ध हूं…। #सिद्धूमूसेवाला की हत्या से बहुत दुखी हूं.. कोई शब्द काफी नहीं होगा। उनकी मां के बारे में सोचो..किसी मां के लिए अपने बच्चे को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं है। जट्ट दा मुकाबला दास मैनु कित्थे है?…


एक दिन पहले ही सुरक्षा ली गई थी वापस

बता दें कि सिद्धू मुसेवाला का सिंगर सलीम मर्चेंट के साथ एक गाना रिलीज होने वाला था। संगीतकार सलीम मर्चेंट ने खुलासा करते हुए बताया कि वे बहुत जल्द एक नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं..ये बहुत दुख और शॉक्ड की बात है कि सिद्धू हमारे बीच नहीं रहे हैं। बता दें कि पंजाब की आप सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस एक दिन पहले ही वापस ली थी जिसके अगले दिन ही ये हत्याकांड हो गया।