newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Release On OTT: ओटीटी पर रिलीज को तैयार ये धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

New Release On OTT: अगर आप भी न्यू रिलीज का इंतजार करने वालों में शामिल सख्श हैं तो आपका इंतजार खत्म होता है क्योंकि हम आपको ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आने वाली है।

वीकेंड खत्म हो गया है और फिल्मों और वेबसीरीज के शौकीनों ने पिछले वीकेंड में अपनी वॉचलिस्ट में शामिल सारे शो देख लिए हैं और अब नए रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्मों के शौकीन लोग हमेंशा ही नए रिलीज के इंतजार में रहते हैं। कुछ लोग तो वीकेंड का भी इंतजार नहीं करते और ऑफिस आते-जाते समय मेट्रो और बस में बैठकर इन सीरीज और फिल्मों को देखकर टाइम पास करते हैं। उनकी वॉचलिस्ट तो जल्द ही खाली हो जाती है और फिर वो बेसब्री से न्यू रिलीज का इंतजार करने लगते हैं। तो अगर आप भी न्यू रिलीज का इंतजार करने वालों में शामिल सख्श हैं तो आपका इंतजार खत्म होता है क्योंकि हम आपको ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आने वाली है।

ott.

1. 83 (Eighty Three)

रिलीज की तारीख: 18 या 25 फरवरी

प्लेटफार्म: नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टारर 

इस फिल्म में साल 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी दिखाई गई है, जब भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है, जबकि उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका पादुकोण ने रील लाइफ में कपिल देव की पत्नि रोमी भाटिया का रोल निभाया है। फिल्म में इनके अलावा चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, साहिल खट्टर, हार्डी संधू, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी और एम्मी विर्क जैसे अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

2. जीन-युह्स: ए कान्ये ट्रिलॉजी (jeen-yuhs: A Kanye Trilogy)

रिलीज की तारीख- 16 फरवरी

प्लेटफार्म: नेटफ्लिक्स

इस सीरीज में दो दशकों में फिल्माए गए कान्ये वेस्ट के करियर को दर्शाया गया है। यह सीरीज एक उभरते हुए सुपरस्टार और एक फिल्म निर्माता के जीवन से जुड़ा हुआ है। सीरीज में रैपर कान्ये वेस्ट उर्फ ​​ये मुख्य भूमिका में हैं।

3.बेस्टसेलर (Bestseller)

रिलीज की तारीख: 18 फरवरी, 2022

प्लेटफार्म: अमेज़न प्राइम वीडियो

अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली ये वेब सीरीज एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हसन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी अहम भूमिका में हैं। सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज का निर्देशन मुकुल अभयंकर ने किया है और इसका निर्माण सिद्धार्थ मल्होत्रा के कीमिया प्रोडक्शन एलएलपी ने किया है।

4.स्पेस फोर्स सीजन 2 (Space Force Season 2)

रिलीज की तारीख: 18 फरवरी, 2022

प्लेटफार्म: नेटफ्लिक्स

स्पेस फोर्स सीजन 2 एक कॉमेडी ड्रामा है। इसमें स्टीव कैरेल, जॉन माल्कोविच, बेन श्वार्ट्ज, डायना सिल्वर और अन्य कई कलाकार शामिल हैं।

5. मिथ्या (Mithya)

रिलीज की तारीख: 18 फरवरी, 2022

प्लेटफार्म: Zee5

रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित ये वेब सीरीज़ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें हुमा कुरैशी मुख्य किरदार निभा रही हैं। इस वेबसीरीज में हुमा हिंदी प्रोफेसर की भूमिका में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये वेबसीरीज 2019 की ब्रिटिश सीरीज ‘चीट’ का ओरिजनल अडेप्टेशन है।