newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Crown: ‘‘द क्राउन” के इस अहम सीन को किया गया कट, पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने बताया सच

The Crown: इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरिज के पांच सीजन आ चुके हैं, जिसमें इसका पांचवा सीजन काफी रहस्मयी है। इसमें इसके सीन को लेकर काफी चर्चा उठी थी। आइए इस सीरिज के बारे में विस्तार से बाते करते हैं

नई दिल्ली। आज कल लोगों को ओटीटी पर फिल्में या सीरिज देखना काफी पसंद है क्योंकि इससे वह अपने खाली समय को निकाल पाते है। कुछ सीरिज रियल लाइफ पर बेस होती है जिसके कारण उनका ज्ञान भी बढ़ता है। कोविड के बाद से तो मानो ओटीटी का जमाना चल गया है। अगर हम नेटफ्लिक्स की बात करें तो अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो द क्राउन ने काफी सुर्खियां बटोरी है। इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरिज के पांच सीजन आ चुके हैं, जिसमें इसका पांचवा सीजन काफी रहस्मयी है। इसमें इसके सीन को लेकर काफी चर्चा उठी थी। आइए इस सीरिज के बारे में विस्तार से बाते करते हैं-

प्रिंसेस डायना अपनाना चाहती थी इस्लाम

इस सीरिज की बात करें तो इसमें प्रिंसेस डायना की जिंदगी के बारे में उजागर किया गया है, डायना का रोल एलिजाबेथ डेबिकी ने निभाया है। जिसमें इन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों  की काफी वाहवाही लूटी। वहीं इस फिल्म में हार्ट सर्जन डॉक्टर के किरदार को पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने निभाया हैं। हालांकि, इस फिल्म ने काफी आरोपों का सामना किया हैं। खासतौर पर इस फिल्म में हार्ट सर्जन डॉक्टर और प्रिंसेस डायना की लाइफ को लेकर काफी कुछ था जिसे शो में दिखाया नहीं गया है।

सीन किए गए कट

वहीं इस सीरिज के कुछ सीन को काट दिए गए है जिसके बारे में बात करते हुए पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने बताया कि इसमें उनका सबसे फेवरेट सीन था जिसे काट दिया गया। उनका कहना है कि प्रिसेंस डायना और सर्जन डॉक्टर के बीच एक सीन था जहां वह उनसे इस्लाम कुबूल करने की बात कहती है लेकिन यह सीन ओटीटी पर नहीं दिखाया गया है। दरअसल, प्रिसेंस डायना ने प्रिंस चार्ल्स से शादी की थी लेकिन बाद में इनका तलाक हो गया इसके बाद हसनत खान और इनके रिश्तें ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।