newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samrat Prithviraj: आज अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखने जाएंगे अमित शाह, स्पेशल स्क्रीनिंग में होंगे शामिल

Samrat Prithviraj: बीते हफ्ते इस बात की जानकारी देते हुए निर्देशक चंद्रप्रकाश  ने कहा था कि ये हमारे लिए और हमारे देश के लिए सम्मान की बात है कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी, हमारी फिल्म पृथ्वीराज चौहान को देखने आ रहे हैं। अमित शाह जी  सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर महाकाव्य गाथा के पहले गवाह बनने वाले हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।  एक्टर की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाले हैं। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अभी तक फिल्म के दो ट्रेलर और कई पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं।  फिल्म के रिलीज के पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। आज स्पेशल स्क्रीनिंग में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। अमित शाह अक्षय कुमार की फिल्म को देखने के लिए जाएंगे। फिल्म के मेकर्स इस बात की जानकारी पहले दी दे चुके थे कि अमित शाह स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले हैं।

आज अमित शाह होंगे स्क्रीनिंग में शामिल

बीते हफ्ते इस बात की जानकारी देते हुए निर्देशक चंद्रप्रकाश  ने कहा था कि ये हमारे लिए और हमारे देश के लिए सम्मान की बात है कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी, हमारी फिल्म पृथ्वीराज चौहान को देखने आ रहे हैं। अमित शाह जी  सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर महाकाव्य गाथा के पहले गवाह बनने वाले हैं। पृथ्वीराज चौहान ने देश के रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। उनके साहस से सभी को परिचित होना चाहिए। गौरतलब है कि अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हैं। हाल ही में एक्टर को अपनी को-स्टार मानुषी छिल्लर के साथ बनारस के घाटों पर देखा गया था।

बदला गया फिल्म का नाम

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर दोनों स्टार्स भी बनारस में गंगा आरती करते दिखे थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन किये थे। दोनों स्टार्स फिल्म की सफलता के लिए बनारस पहुंचे थे जहां उन्होंने गंगा मां की आरती की। बता दें कि फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवाद में रही हैं। सबसे बड़ा विवाद फिल्म के नाम तो लेकर था। जिसे अब बदल दिया गया है। पहले फिल्म का नाम सिर्फ पृथ्वीराज था लेकिन करणी सेना के विरोध के बाद फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान रख दिया गया है।