newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jagpathi Babu Birthday Special: 350 से अधिक फिल्में करने वाले साउथ इंडस्ट्री के जग्गू दादा का जन्मदिन आज, इस वजह से छोड़ दी थी अजय देवगन की ‘तान्हा जी’

Jagpathi Babu Birthday Special: उन्होंने अपने करियर में कन्नड़, तेलुगु और तमिल सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया, जो बड़े पर्दे पर सुपर डुपर हिट रही हैं। तो आइये आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी कुछ खास बातें बताते हैं..

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री ‘टॉलीवुड’ में जग्गू दादा के नाम फेमस जगपति बाबू का आज यानी 12 फरवरी को जन्मदिन है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्हें 30 सालों से भी ज्यादा समय बीत चुका है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया है। उन्होंने अपने करियर में कन्नड़, तेलुगु और तमिल सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया, जो बड़े पर्दे पर सुपर-डुपर हिट रही हैं। तो आइये आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी कुछ खास बातें बताते हैं..

jagpati babu 3

वैसे तो निर्देशक वीबी राजेंद्र प्रसाद के बेटे जगपति बाबू का पूरा नाम ‘वीरामचनेनी जगपति चौधरी’ है, लेकिन लोग प्यार से उन्हें ‘जग्गू दादा’ के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1989 में तेलुगु सिनेमा की फिल्म ‘सिम्हा स्वप्न’ से की थी, जिसका निर्माण उनके पिता ने ही किया था। इस फिल्म का निर्देशन मधुसूदन राव ने किया था। जग्गू दादा अब तक के अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 120  फिल्में कर चुके हैं। जगपति बाबू अपने शानदार अभिनय के दम पर चार बार ‘फिल्म फेयर अवॉर्ड’ भी जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्हें साउथ के सबसे फेमस ‘नंदी अवॉर्ड’ से भी सात बार नवाजा जा चुका है।

jagpati babu2

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगपति बाबू को साल 2020 में आई अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी के लिए एक अहम रोल ऑफर किया गया था, लेकिन समय की कमी की वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी।आने वाले समय में एक्टर जगपति बाबू फिल्म ‘गुड लक सखी’ में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी लीड रोल निभाएंगी। फिल्म में कीर्ति सुरेश सखी की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जिसे लोग बैड लक सखी कहकर पुकारते हैं।