newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Taali Twitter Review: ट्रांसजेंडर बनी सुष्मिता ने अपनी ‘ताली’ पर बजवाई लोगों से तालियां, दर्शकों ने कहा- ‘मां होना कोई जेंडर…’

Taali Twitter Review: 15 अगस्त को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ताली’ लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग ट्विटर पर इस सीरीज को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। वेब सीरीज में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाई है।

नई दिल्ली। सुष्मिता सेन पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफार्म पर लव और रोमांटिक रोल से अलग अपनी एक्टिंग के नए अंदाज से दर्शकों पर हावी हो रही हैं। वेब सीरीज ‘आर्या’ में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी नयी वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं। ये सीरीज जियो सिनेमा पर रिलीज की जा चुकी है। ये सीरीज सोशल एक्टिविस्ट और ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाई है। अब ये सीरीज ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है और लोगों को ये काफी पसंद भी आ रही है। यूजर्स ट्विटर पर सुष्मिता की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

15 अगस्त को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ताली’ लोगों को खूब पसंद आ रही है और लोग ट्विटर पर इस सीरीज को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। वेब सीरीज में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की भूमिका निभाई है। शो का प्रोमो जब आया था तब से ही सुष्मिता ने अपने लुक और हाव भाव से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस वेब सीरीज में सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत की जर्नी और लाइफ को दिखाया गया है कि किस तरह गणेश गौरी के रूप में दुनिया के सामने एक नए अवतार में बदलता है।

आपको बता दें कि गौरी सावंत को उनके समुदाय के लोग भगवान की तरह पूजते हैं। गौरी सावंत ने ट्रांसजेंडर को न सिर्फ उनकी एक अलग पहचान दिलाने की कोशिश की बल्कि उनके हितों के लिए क़ानूनी लड़ाई भी लड़ी। गौरी ने इनलोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भारत की ऑफिशियल ड़क्यूमेंट्स में थर्ड जेंडर को जोड़ने का शानदार काम किया। तो चलिए आपको बताते हैं, इस सीरीज को लेकर फैंस का रिव्यू।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘सुष्मिता सेन की एक्टिंग हमेशा से ही मंत्रमुग्ध करने वाली होती है, लेकिन इस सीन को देखकर वाकई रोंगटे खड़े हो गए। मुझे खुशी है कि उन्होंने ये रोल स्वीकार किया और हर पहलूओं को सामने लाकर रखा है।’

वहीं एक ने यूजर ने लिखा- ‘क्या सुष्मिता सेन अपनी जेनरेशन की सबसे शानदार कलाकारों में से एक हैं? तो जवाब होगा- हां हां हां।’

वहीं एक अन्य यूजर ने सुष्मिता को ‘प्रेरणा’ करार दिया तो एक अन्य ने लिखा- ‘मां होना कोई जेंडर नहीं, बस अहसास है।’