newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uunchai Box Office Collection Day 2: ऊंचाई फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में उछाल, दर्शकों की संख्या में हुई 100 प्रतिशत की बढ़त

Uunchai Box Office Collection Day 2: फिल्म को रिलीज़ हुए आज तीन दिन हो गए हैं। लेकिन हम यहां जानेगे कि इस फिल्म ने अपने दो दिन में (Uunchai Box Office Collection) अब तक कितने का कारोबार कर लिया है।

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) में रिलीज़ के दूसरे दिन बड़ा उछाल देखा गया है। ऊंचाई फिल्म को 11 नवंबर को मात्र 500 के आसपास स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया। फिल्म की पहले दिन की कमाई मात्र 1 करोड़ 80 लाख रूपये के आसपास ही रही। लेकिन इस फिल्म के रिलीज़ के दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस (Uunchai Box Office Collection Day 2) पर दर्शकों की भीड़ देखी गई। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani), नीना गुप्ता (Neena Gupta), डैनी (Danny) और सारिका (Sarika) को देखने के लिए दर्शकों ने सिनेमाघर की ओर रुख किया। सूरज बरजात्या (Sooraj Barjatya) जो की एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म के तौर पर जाने जाते हैं इस बार रोमांचक ड्रामा लेकर आए हैं और जिसे देखने के लिए दर्शकों ने सिनेमाघर के बाहर भीड़ लगाना शुरू कर दिया है। फिल्म को रिलीज़ हुए आज तीन दिन हो गए हैं। लेकिन हम यहां जानेगे कि इस फिल्म ने अपने दो दिन में (Uunchai Box Office Collection) अब तक कितने का कारोबार कर लिया है।

ऊंचाई फिल्म ने जहां रिलीज़ के पहले दिन में मात्र 1 करोड़ 80 लाख रूपये का बिजनेस किया है वहीं इस फिल्म के दूसरे दिन में 100 प्रतिशत से भी अधिक का उछाल देखा गया और फिल्म ने करीब 3 करोड़ 50 लाख रूपये का बिजनेस किया है। अगर ऊंचाई फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो दो दिन में फिल्म ने करीब 5 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। शनिवार को इस फिल्म की ग्रोथ देखकर लगता है कि ये फिल्म रविवार को भी अच्छा बिजनेस करने वाली है। फिल्म के कलेक्शन जरूर कम हैं लेकिन हमें ये भी ध्यान में रखना होगा कि इसे मात्र 500 की स्क्रीन के आसपास ही रिलीज़ किया गया है।

हालांकि इतने बड़े डायरेक्टर और बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी जरूर होनी चाहिए थी, लेकिन अब देखना होगा कि आने वाले वक़्त में फिल्म कुल कितना कलेक्शन करती है। अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म को 35 करोड़ रूपये के बजट के आसपास बनाया गया है। अब देखना होगा कि फिल्म अपनी लागत वसूल कर पाती है या नहीं ? क्योंकि फ़िलहाल फिल्म का कलेक्शन मात्र 5 करोड़ रूपये के आसपास हुआ है। ऐसे में रविवार का ही मौका है जहां फिल्म के कलेक्शन में ऊंचाई देखी जा सकती है। वीकेंड खत्म होने पर फिल्म के कलेक्शन वैसे भी गिर जाते हैं| अगले वीकेंड पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की बड़ी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) भी रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में उम्मीद तो यही है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करे, लेकिन क्या कर पाती है इसमें शक की गुंजाईश अभी बाकी है।