newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लव स्टोरी और एक्शन का फुल डोज है विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज’, जानें कास्ट और कहानी

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor)  विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Haafiz) रिलीज हुई है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor)  विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Haafiz) रिलीज हुई है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। विद्युत जामवाल को फिल्म क्रिटिक्स हमेशा कहते आएं हैं कि वो एक्टिंग से ज्यादा एक्शन पर फोकस रखते हैं। लेकिन इस बार शायद उन्होंने इस बात को गंभीरता से ले लिया। क्योंकि इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ विद्युत की अच्छी एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। हालांकि फिल्म में सस्पेंस बहुत देर तक नजर नहीं आता, जल्द ही पता चल जाता हैं कि फिल्म में आगे क्या होने वाला हैं। लेकिन बात करें फिल्म के किरदारों की और उनकी एक्टिंग की, तो उसमें आपको कोई भी निराश नहीं करेगा।

khuda hafiz

कास्ट

फिल्म में ‘विद्युत जामवाल’ समीर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ‘शिवालिका ओबेरॉय’ नरगिस का किरदार निभाती नजर आएंगी जो समीर की पत्नी हैं। इसके अलावा फिल्म में ‘अहाना कुमरा’ भी हैं जो तमेना हमीद का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। तो वहीं ‘शिव पंडित’ फैज अबू का किरदार निभाते नजर आएंगे।

कहानी

फिल्म की कहानी समीर चौधरी और नरगिस की है। दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं। बात शादी तक पहुंच जाती है। शादी के बाद दोनों अच्छी तरह जीवन बसर कर रहे हैं। बाद में अचानक से देशभर में मंदी आती है। मंदी के कारण लाखों लोगों की नौकरी चली जाती है, जिसमें ये दो प्रेमी जोड़ी भी शामिल होते हैं। बाद में दोनों नौकरी की तलाश में नोमान में अप्लाई करते हैं। इस दौरान नरगिस की नौकरी पहले लग जाती है और वो नोमान चली जाती है।

khuda hafiz cast

नोमान जाने के बाद वो एक सेक्स रैकेट में फंस जाती है फिर वहां से वो समीर को अपनी सारी समस्या बताती है। समीर नोमान जाने की व्यवस्था करता है, लेकिन उसे क्या पता कि नरगिस की वो आखिरी कॉल थी। उसके बाद नरगिस से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिर भी समीर नोमान पहुंच जाते हैं। क्या समीर अनजान भरे जगहों पर अपनी पत्नी को ढूंढ पाएगा? इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपको आगे की फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग

2 घंटे 14 मिनट की कहानी खुदा हाफिज में लीड रोल निभा रहे विद्युत जामवाल की एक्टिंग फैंस को पसंद आएगी। विद्युत जामवाल का एक्शन फिल्म की कहानी को थोड़ी मजबूती दे पाता है हम कह सकते हैं कि उन्होंने अपने किरदार के साथ काफी न्याय किया। वहीं विद्युत के साथ नजर आई एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय यानी कि नरगिस का किरदार विद्युत के सामने थोड़ा फीका रहा। आपको बता दें कि इस फिल्म में विद्युत और शिवालिका के अलावा शिव पंडित और अन्नू कपूर मुख्य भूमिका में हैं। जिन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया। इसके अलावा आहना कुमरा को छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रोल मिला, जिसके साथ उन्होंने न्याय किया।

vidyut jamwal

निर्देशन और स्क्रिप्टिंग

फिल्म का निर्देशन फारुक कबीर ने किया है। कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म को एक एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है। लेकिन फिल्म में एक्शन और थ्रिलर दोनों की मात्रा बहुत कम नजर आती है। अपने निर्देशन के साथ फारुक ने पूरी न्याय करने की कोशिश की है। हालांकि बावजूद इसके फिल्म कई जगह से लिंक से हटती हुई दिखाई दे रही है। वहीं, स्क्रिप्ट को और भी बेहतर किया जा सकता था।

रेटिंग्स

न्यूजरूम पोस्ट की तरफ से इस फिल्म को हम 5 में से 3 स्टार्स देंगे। विद्युत जामवाल के फैंस के लिए ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। वहीं, अगर आप लव स्टोरी और एक्शन के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको मिस नहीं करनी चाहिए।