newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashoka Pillar: अशोक स्तंभ पर सवालों उठाने वालों को विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने ऐसे दिया करारा जवाब

Ashoka Pillar: अभिनेता अनुपम खेर ने इशारों ही इशारों में अशोक स्तंभ पर सवाल उठाने वाले जवाब देते हुए लिखा, ”अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद!”

नई दिल्ली। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद के नए भवन के निमार्णकार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार करने के बाद नए संसद भवन की छत पर 20 फीट ऊंचा राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का अनावरण किया। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा संसद के नए भवन में विशालकाय राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ का आनवरण किए जाने के बाद अब इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। इसको लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की तरफ से सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ में शेर की आकृति पर विरोध जताया है और कहा कि नए चिन्ह में शेर को आक्रामक दर्शाया गया है।

वहीं सोशल मीडिया पर भी राष्ट्रीय चिन्ह को लेकर बहस देखने को मिली रही है। नेताओं से लेकर कई बॉलीवुड सितारों तक सरकार का समर्थन करते  दिखाई दे रहे है। इसी बीच फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का इस पूरे विवाद पर बयान सामने आया है। दोनों ने ही राष्ट्रीय चिन्ह में बदलाव को लेकर प्रश्न खड़े करने वालों विपक्षियों को आड़े हाथों लिया है।

अभिनेता अनुपम खेर ने इशारों ही इशारों में अशोक स्तंभ पर सवाल उठाने वाले जवाब देते हुए लिखा, ”अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद!”

इसके अलावा विवेक रंजन अग्निहोत्री ने वकील प्रशांत भूषण के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,”अर्बन नक्सली चाहते हैं बिना दांतों वाला खामोश शेर। ताकि वे इसे पालतू जानवर की तरह इस्तेमाल कर सकें।”

उधर राष्ट्रीय चिन्ह में शेर को आक्रामक दिखाए जाने के विवाद के बीच मूर्तिकार सुनील दरेकर का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि हमें मूर्ति बनाने से पहले सरकार की तरफ से दिशानिर्देश दिया गया था और जिसमें यह स्पष्ट था कि हमें मूर्ति को किस रूप में गढ़ना है।