newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uunchai Trailer: Uunchai का ट्रेलर देखें यहां, अमिताभ बच्चन, अनुपान खेर और बोमन ईरानी के दोस्ती की भावनात्मक गाथा है ये ऊंचाई

Uunchai Trailer: Uunchai का ट्रेलर देखें यहां, अमिताभ बच्चन, अनुपान खेर और बोमन ईरानी के दोस्ती की भावनात्मक गाथा है ये ऊंचाई अब ऊंचाई फिल्म में दोस्ती को कितनी मजबूती से दिखाया है ये एहसास महसूस करने के लिए हम ऊंचाई फिल्म के ट्रेलर को थोड़ा परख लेते हैं।

नई दिल्ली। ऊंचाई फिल्म के ट्रेलर (Uunchai Trailer) को रिलीज़ कर दिया गया है। काफी समय से इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक इंतज़ार कर रहे थे। इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार इसलिए भी हो रहा था क्योंकि काफी समय बाद “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन”, “हम साथ साथ हैं” और “विवाह” जैसी फिल्मों को देने के बाद एक बार फिर लेजेंड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या अपने करिश्में को सिनेमाघर में उतारने वाले हैं। ऊंचाई फिल्म में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) दिखने वाली हैं। सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) को फॅमिली ड्रामा के लिए जाना जाता है। जो अपनी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों को पारिवारिक संबंधों का वो एहसास देकर जाते हैं जो दशकों के बाद भी तमाम दर्शकों के दिलों में जिन्दा रहते हैं। इस बार पारिवारिक कहानी न कहकर सूरज बड़जात्या दोस्ती की कहानी लेकर आए हैं। अब ऊंचाई फिल्म में दोस्ती को कितनी मजबूती से दिखाया है ये एहसास महसूस करने के लिए हम ऊंचाई फिल्म के ट्रेलर को थोड़ा परख लेते हैं।

कैसा है ट्रेलर

काफी समय बाद एक ट्रेलर आया है जो गहराई में उतरता है। जो आपसे कुछ कहता है। जो आपको, दोस्ती के रिश्तों का अर्थ बताता है। चाहे वो अमिताभ बच्चन हों, अनुपम खेर हो या फिर बोमन ईरानी सभी ने अपनी एक्टिंग से बता दिया है कि क्यों वो बेहतरीन एक्टर कहे जाते हैं। फिल्म की कहानी नए विषय पर केंद्रित है| कहानी गहराई में जाकर आपसे कुछ कहती भी है। इसके अलावा फिल्म की सिनेमेटोग्राफी में जिस तरह से पहाड़ों के दृश्य और बर्फ के दृश्यों को लिया गया है वो आपको सिनेमाघर में देखने पर एक अलग ही एहसास देकर जाएगा। फिल्म का म्यूजिक भी आपके दिल तक जाने वाला और आपके दिल को छूने वाला है। इसके अलावा जो भी संवाद ट्रेलर में मौजूद हैं उन्हें देखकर लगता है कि ये फिल्म आपको सिनेमाघर से निकलने के बाद भी याद रहेगी। दोस्ती जिंदगी में कितना अहम रोल निभाती है और उस दोस्ती के लिए एक दोस्त किस हद तक जाना होता है इस शिक्षा के साथ साथ ये कहानी बताती है कि किसी भी काम को करने के लिए उम्र की बाधा नहीं होनी चाहिए। अगर दिल में लगन और जोश हो तो कोई भी उंचाई हासिल की जा सकती है।

इस फिल्म में कही गई बातें आपको याद रहेंगी और ये किरदार आपको याद रहेंगे ऐसा ट्रेलर देखकर लगता है। इस फिल्म के ट्रेलर ने अपनी ताकत का परिचय दे दिया है अब इस फिल्म का इंतज़ार है की आखिर फिल्म किस हद तक अपनी बातों को दर्शकों तक पहुंचाती है। इतनी ऊंचाई पर चढ़ने के लिए तूफ़ान भी है, बारिश भी है और उम्र का डर भी है लेकिन इस ऊंचाई पर चढ़ने की शिद्दत भी कमाल की है। जो इन सब मुश्किलों के सामने फीकी है। ट्रेलर हंसी का तड़का भी देता है मनोरंजन भी करता है लेकिन जिंदगी की तरह किसी एक वक़्त पर आकर आपको उदास भी कर देता है। ट्रेलर में देखने से लगता है की ये एक इमोशनल कहानी तो है ही साथ ही ये जिंदगी की भी शिक्षाएं देकर जाती है। काफी समय बाद अमिताभ बच्चन का डांस स्टेप देखकर आप भी नाचने लगते हैं।

क्या है ट्रेलर

ऊंचाई के ट्रेलर में हमें दोस्तों की कहानी देखने को मिलती है। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा का किरदार हमें एक टूरिस्ट गाइड के रूप में देखने को मिलता है। ऐसे में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर के बीच संवाद काफी गहरे हैं। ट्रेलर में देखने को मिलता है कैसे उम्र के कई दशक पार कर चुके चार दोस्तों में से एक दोस्त अपना जन्मदिन मनाने के लिए उन्हें एवरेस्ट तक जाना है। लेकिन एवरेस्ट पर चढ़ना वो भी इस उम्र में काफी मुश्किल है। लेकिन ये मुश्किल सिर्फ इतनी बड़ी ही नहीं रहती है। ये बढ़ जाती है जब उसी दोस्त की मृत्यु हो जाती है जो एवरेस्ट जाना चाहता था। ऐसे में तीनो दोस्त सभी बाधाओं को पार करते हुए एवरेस्ट पर चढ़ने की प्रतिज्ञा करते हैं। अब क्या उम्र की इस दहलीज़ पर पहुंच चुके ये लोग एवरेस्ट चढ़ पाएंगे। अगर चढ़ेंगे तो उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा इस बीच होने वाले अनुभवों की कहानी है ऊंचाई।