newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manoj Tiwari On Kangana: बातों ही बातों में कंगना के लिए ये क्या बोल बैठे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, कहा- वो अपनी…

Manoj Tiwari On Kangana: कंगना रनौत को बॉलीवुड की पंगा क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। कई बार कंगना ऐसे बयान भी दे देती हैं जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ जाती है। कंगना के इसी बर्ताव को लेकर जब मनोज तिवारी से यू्ट्यूबर समदीश भाटिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभिनेत्री अपनी मर्यादा खो देती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी राजनीति के साथ ही फिल्म कलाकारों पर भी अपनी बात खुलकर रखते हैं। शायद ही ऐसा कभी होता है कि वो अपनी बातों को कहने से कतराते हों। यही कारण भी है कि उनके कंट्रोर्सियल स्टेटमेंट्स लाइमलाइट में रहते हैं। हर मौर्चे पर तिवारी अपनी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) का सपार्ट और प्रचार भी करते हैं। हाल ही में मनोज तिवारी ने यू्ट्यूबर समदीश भाटिया को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसपर बवाल हो सकता है।

manoj tiwari

कंगना रनौत को बॉलीवुड की पंगा क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। कई बार कंगना ऐसे बयान भी दे देती हैं जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ जाती है। कंगना के इसी बर्ताव को लेकर जब मनोज तिवारी से यू्ट्यूबर समदीश भाटिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभिनेत्री अपनी मर्यादा खो देती हैं। कंगना रनौत के आक्रामक रूख को पर बड़ा बयान देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको अपनी राय इतनी विस्फोटक नहीं रखनी चाहिए कि…वह सीधे उनके (कंगना की राय) के साथ हिट करती है।’ मनोज तिवारी ने आगे कहा, ‘कलाकारों का धर्म होता है, या आपको यह सब स्पष्ट रूप तब कहना चाहिए अगर आप राजनीति में शामिल हो गए हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

मनोज तिवारी ने आगे कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब उन्होंने (कंगना रनोट) बात की तो मैं समझ गया, और मुझे लगता है कि महाराष्ट्र सरकार भी उन पर थोड़ी कठोर थी। यह भी सही नहीं था। लेकिन आपको विनम्र रहना चाहिए। आपको अपने विचार रखने चाहिए, लेकिन किसी का अपमान करना हमारे देश की संस्कृति में नहीं है। मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले व्यक्ति का सभी को सम्मान करना चाहिए।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

अपनी बात को खत्म करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘लोग हमारे प्रधानमंत्री के बारे में भी ऐसी बातें कहते हैं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि देश में बड़े पदों पर बैठे लोगों का सम्मान करना चाहिए। हर तरह से आलोचना करें, लेकिन सम्मान के साथ। मर्यादित भाषा होनी चाहिए, और कंगना कभी कभी भाषा में मर्यादा खो जाती है।’ वहीं, जब मनोज तिवारी से ये सवाल किया गया कि क्या कंगना रनौत राजनीति में आ सकती हैं तो इसपर उन्हें जवाब देने की बजाय सवाल को ही टाल दिया। बता दें, इस इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने अपने राजनीतिक करियर के अलावा फिल्मी सितारों के लेकर ढेर सारी बातें की।