newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#HappyBirthdaySalmanKhan: जब सलमान खान की पहली कमाई 75 रुपये हुई थी, शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे भाईजान

#HappyBirthdaySalmanKhan: भाईजान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ है। सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिनको छोटे से लेकर बड़े, और बड़े से लेकर बूढ़े तक हर कोई उनका फैन हैं। एक्टर के पिता सलीम खान और माता सुशीला चारक हैं। आइए भाईजान के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं-

नई दिल्ली। ‘मेरे बारे में इतना मत सोचो… मैं दिल में आता हूं, समझ में नहीं’। ये डायलॉग तो आपने सुना ही होगा और इस डायलॉग को सुनते ही आपके मन में जो शख्स का नाम आता हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान हैं। सलमान खान नाम नहीं ब्रैंड हैं, एक्टर आज अपना 57वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। भाईजान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ है। सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जिनको छोटे से लेकर बड़े, और बड़े से लेकर बूढ़े तक हर कोई उनका फैन हैं। एक्टर के पिता सलीम खान और माता सुशीला चारक हैं। आइए भाईजान के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं-

सलमान खान की पहली कमाई

सलमान खान आज बॉलीवुड का वो सितारा हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, आज एक्टर करोड़ों में खेलते हैं, सलमान जहां बिग बॉस होस्ट करने का करोड़ों पैसे लेते हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्मों में भी सलमान खान से काम करवाना हर किसी डायरेक्टर के बस की बात नहीं है। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान ने पहले ताज होटल में बैकग्राउंड डांसर के रूप में डांस किया था जिसमें उन्हें 75 रुपये मिला था।

पठान में सलमान का हैं कैमियो

वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने साल 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म में काम किया। इस फिल्म के बाद इनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी। इन्होंने टाइगर, दबंग, जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। सलमान अभी किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देने वाले हैं इसके साथ ही एक्टर शाहरुख खान की विवादित फिल्म पठाम में भी दिखाई देंगे जिसमें इनका कैमियो हैं। सलमान खान और शाहरुख खान दोनों बड़े पर्दे पर काफी समय बाद दिखने वाले हैं। दोनों को साथ में देखने के लिए इनके फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।