newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16 Contestant Gautam Vig: कौन है बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट गौतम विज?, एक्टर नहीं क्रिकेटर बनने की थी चाह

Bigg Boss 16 Contestant Gautam Vig: इस वक्त गौतम से पूरे घर वाले नाराज दिखाई दे रहे हैं,क्योंकि गौतम ने कप्तान बनने के लिए घर वालो का पूरा राशन दाव पर लगा दिया जिसकी वजह से कुछ दर्शक गौतम का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ को गौतम का ये कदम घर वालो की तरह रास नहीं आ रहा है। चलिए जानते हैं कौन है गौतम विज और क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। बिग बॉस टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो है। आपको इस शो में कई दोस्ती टूटती दिखेगी तो कई दुश्मन दोस्त बनते हुए दिखते हैं। इस बार बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट आए जिन्होंने अपना जलवा बिखेरा तो कुछ शो से आउट भी हो चुके है। अब बचे हुए कंटेस्टेंट के गेम दिख रहे हैं, उनमें से एक गौतम विज है, जो शो में अभी पूरी लाइमलाइट ले रहे है। इस वक्त पूरा शो उनके ही इर्द-गिर्द घूम रहा है। फिर चाहे बात गौतम की कैप्टेंसी को लेकर हो या सौंदर्य शर्मा से उनके इश्क की चर्चा को लेकर हो। इस वक्त गौतम से पूरे घर वाले नाराज दिखाई दे रहे हैं,क्योंकि गौतम ने कप्तान बनने के लिए घर वालो का पूरा राशन दाव पर लगा दिया जिसकी वजह से कुछ दर्शक गौतम का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ को गौतम का ये कदम घर वालो की तरह रास नहीं आ रहा है। चलिए जानते हैं कौन है गौतम विज और क्या है पूरा मामला-

गौतम विज की फैन फॉलोइंग

दरअसल, गौतम विज भले ही बिग बॉस के घर वालों को नहीं पसंद आ रहे हैं लेकिन वह बाहर कई लोगों के फवरेट बन चुके हैं। उनके गेम को कई लोग पसंद कर रहे हैं और कैप्टेन बनने के लिए जो उन्होंने पूरे घर का राशन कुर्बान कर दिया था। कई दर्शक इस बात पर बोले कि उन्होंने सही किया क्योंकि वह अपने लिए खेल रहे है। गौतम के डैशिंग लुक की वजह से लड़कियों में फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा हैं। गौतम को टीवी का ऋतिक रोशन कहा जाता है। गौतम विज एक कलाकार है, इन्होंने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया हैं। एक्टर कई डेली सोप जैसे पिंजरा खूबसूरती का, नामकरण, तंत्र औऱ इश्क सुभान अल्लाह और साथ निभाना साथिया-2 जैसे सीरियल में नजर आए हैं।

एक्टर नहीं क्रिकेटर बनने की चाह

एक इंटरव्यू में गौतम विज ने बताया था कि उन्होंने कनाडा से ह्यूमन रिसोर्स की पढ़ाई की थी, उस दौरान इन्होंने बैंक में भी काम किया। इसके बाद साल 2012 में मुंम्बई आए। एक्टर ने यह भी कहा था कि वह क्रिकेटर बनना चाहते थे और उन्होंने स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेला है। हालांकि, परिवार का साथ नहीं मिला जिसकी वजह से इन्हें क्रिकेट छोड़नी पड़ी।