newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farhan-Shibani Wedding: कल दूसरी बार शादी रचाएंगे फरहान, जानिए कौन हैं अख्तर खानदान की होने वाली बहू

Farhan-Shibani Wedding: शिबानी दांडेकर का जन्म 27 अगस्त 1981 को पुणे के महाराष्ट्र में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई-लिखाई पूरी कर उन्होंने अमेरिका में जॉब की। उन्होंने फिल्म ‘रॉय’ से बॉलीवुड में डब्यू किया था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए थे। आखिर वो घड़ी आ गई है जब 19 फरवरी को दोनों शादी के संबंध में बंधेंगे। शादी के सारे फंक्शंस फरहान के खंडाला वाले फार्महाउस पर आयोजित किए जाएंगे। कोरोना को देखते हुए शादी में परिवार और करीबी दोस्तों को ही न्योता भेजा गया है। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है। बता दें कि, दोनों बीते 4 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ट्रैडिशनल वेडिंग के बाद 21 फरवरी को बांद्रा वाले घर में फरहान-शिबानी रजिस्टर्ड शादी करेंगे।

कौन हैं अख्तर खानदान की होने वाली बहू

जावेद अख्तर की होने वाली बहू शिबानी दांडेकर पेशे से सिंगर और एक्ट्रेस हैं। होस्ट के तौर पर भी शिबानी ने इंडस्ट्री में बहुत काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अमेरिकन टीवी से बतौर एंकर के रूप में की थी। भारत आने के बाद शिबानी कई हिंदी शोज और इवेंट्स को होस्ट कर चुकी हैं। 2019 में बतौर को-होस्ट उन्होंने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी एंकरिंग की थी। शिबानी मराठी परिवार से आती हैं।

शिबानी दांडेकर का जन्म 27 अगस्त 1981 को पुणे के महाराष्ट्र में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई-लिखाई पूरी कर उन्होंने अमेरिका में जॉब की। उन्होंने फिल्म ‘रॉय’ से बॉलीवुड में डब्यू किया था। इससे पहले एक्ट्रेस कई मराठी फिल्मों में काम कर चुकी थी। शिबानी ‘झलक दिखला जा 5’, और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। बॉलीवुड के बाद शिबानी ने ‘फोर मॉर शॉट्स प्लीज 2’ से OTT में कदम रखा। ‘होस्टेज 2’ सीरीज में भी शिबानी दांडेकर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं।