newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Setu And Thank God: क्या रामसेतु और थैंक गॉड फिल्म की कमाई होगी बेहद कम, क्योंकि अक्षय कुमार पर लग रहे ये संगीन आरोप

Ram Setu And Thank God: क्या रामसेतु और थैंक गॉड फिल्म की कमाई होगी बेहद कम, क्योंकि अक्षय कुमार पर लग रहे ये संगीन आरोप इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को सबके सामने लाकर रख दिया है यहां हम वही बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। केआरके (KRK) केआरके केआरके। कुछ लोगों को इस नाम से प्रेम भी है और वो इन पर भरोसा भी करते हैं वहीं कुछ लोगों को इस नाम से चिढ़ भी है और तमाम तरह की बातें लोग केआरके को बोलते रहते हैं। लेकिन कई बार केआरके कुछ ऐसी बात कह जाते हैं जो आगे चलकर सच होती हैं। इसीलिए हम उन्हें इतना हल्के में आंक नहीं सकते हैं। हम उनकी बात को सुनकर आपके सामने रख सकते हैं। हाल ही में केआरके जो ज्यादातर बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों पर हमलावर रहते हैं, उन्होंने अपने शब्दरूपी बाणों का हमला अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रामसेतु (Ram Setu) और अजय देवगन (Ajay Devgan), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidhartha Malhotra) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) पर भी किया है। रामसेतु और थैंक गॉड इस दीपावली रिलीज़ होने वाली दो बड़ी फिल्मों में से एक हैं ऐसे में कुछ लोग इसके रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं वहीं कुछ जानना चाहता हैं कि आखिर ये फिल्म कितना पैसा कमाएगी ऐसे में केआरके ने इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ramsetu And Thank God Box Office Collection) को सबके सामने लाकर रख दिया है यहां हम वही बताने का प्रयास करेंगे।

केआरके का कहना है कि इन दोनों ही फिल्म को जिस तरह से मंगलवार को रिलीज़ किया जा रहा है यही मेकर्स की सबसे बड़ी गलती है। केआरके के अनुसार रामसेतु और थैंक गॉड फिल्म आने वाले शुक्रवार तक भी सिनेमाघर में नहीं चल पाएगी। इसके अलावा उनकी ये फिल्म मात्र 150 करोड़ रूपये के आसपास ही बिजनेस कर पाएगी। आपको बता दें इससे पहले भी केआरके ने बताया था कि अक्षय कुमार की फिल्म ज्यादा से ज्यादा 50 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस कर सकती है या फिर मुश्किल से 100 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस कर सकती है।

बतौर केआरके इस फिल्म (Ramsetu) का बजट (Ramsetu Budget) करीब 350 करोड़ रूपये के आसपास है इसलिए अगर ये फिल्म 100 करोड़ के आसपास का बिजनेस करती और इसके तमाम राइट्स मिलकर करीब 100 करोड़ का बिजनेस करते हैं तब भी इस फिल्म को 150 करोड़ रूपये के आसपास का घाटा होने वाला है। केआरके जिस हिसाब से इस फिल्म का बजट बता रहे हैं वो हिसाब भी कुछ टेढ़ा है। बकौल केआरके आज से कुछ समय पहले अक्षय ने अमेज़ॉन (Amazon) के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का निर्णय लिया था जिसके लिए अक्षय कुमार ने 200 करोड़ रूपये एडवांस में लिए थे। काफी समय बाद न ही वो प्रोजेक्ट शुरु हुआ और न ही अक्षय ने अमेज़ॉन को पैसे वापस किए। ऐसे में जब रामसेतु फिल्म का निर्माण होने लगा तब अक्षय कुमार ने अमेज़ॉन को इस फिल्म के साथ जुड़ने के लिए राजी किया जिससे की उनके 200 करोड़ रूपये की भी अदायगी हो जाए।

ऐसे में अमेज़ॉन ने माना की रामसेतु बड़ी फिल्म है और उसने इस फिल्म के साथ मात्र जुड़ने भर से अपने 200 करोड़ रूपये के बजट को इस फिल्म से जोड़ लिया। अक्षय कुमार ने जो पैसे लिए थे उसकी तो अदला बदली हो गई लेकिन क्या रामसेतु इतना कमा पाएगी ? इस बात पर बात करते हुए केआरके कहते हैं की रामसेतु 50 करोड़ के आसपास का ही बिजनेस कर पाएगी। ऐसे में मेकर्स को तगड़ा नुकसान होने वाला है।

हमने आपको जो भी बताया वो केआरके का नजरिया है हम अपना नज़रिया फिल्म देखने के बाद ही तय कर सकते हैं और फिल्म कितनी सफल होगी और कितनी असफल ये भी दर्शकों पर है। इसके अलावा केआरके ने जो आरोप अक्षय कुमार पर लगाए हैं उसकी भी पुष्टि हम नहीं करते हैं वो सच भी हो सकते हैं और झूठ भी। लेकिन केआरके के ये सारे ही आरोप और अनुमान गौर करने लायक हैं और अगर रामसेतु भी अच्छा बिजनेस नहीं करती है तो अक्षय कुमार लगातार एक और फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं।