newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Trial Review: धोखेबाज पति का साथ या कानून का हाथ, क्या चुनेगी न्योनिका?, मिस्ट्री का फुल डोज है काजोल की ‘द ट्रायल’

The Trial Review: हम एक इंसान पर इतना भरोसा कर लेते हैं कि अपनी पूरी जिंदगी उसके हवाले कर देते हैं। लेकिन अगर वही इंसान आपको धोखा दे तो… कुछ ऐसी ही कहानी है वेब सीरीज ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ में न्योनिका सेनगुप्ता की, तो चलिए एक नजर डालते हैं हॉटस्टार पर आज रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ की कहानी पर।

नई दिल्ली। हमें पार्टनर क्यों चाहिए होता है? या फिर हम किसी एक इंसान के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला क्यों करते हैं? यही सोचकर न कि ये इंसान जीवन के हर धूप-छांव में मेरे साथ चलेगा, ये मेरी लाइफ का वो रफ बुक बनेगा जिसके पास आकर मैं अपनी हर व्यथा, हर दुविधा, हर एक बात बिना जजमेंट्स के डर के कह सकूं। हम एक इंसान पर इतना भरोसा कर लेते हैं कि अपनी पूरी जिंदगी उसके हवाले कर देते हैं। लेकिन अगर वही इंसान आपको धोखा दे तो… कुछ ऐसी ही कहानी है वेब सीरीज ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ में न्योनिका सेनगुप्ता की, तो चलिए एक नजर डालते हैं हॉटस्टार पर आज रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ की कहानी पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

क्या है द ट्रायल की कहानी?

ये कहानी है न्योनिका सेनगुप्ता की है जो कि एक अमीर गृहणी है। उसका पति राजीव सेनगुप्ता एक मजिस्ट्रेट है। दंपति की दो बेटियां अनन्या और अनायरा है। न्योनिका अपनी जिंदगी में अपनी परफेक्ट फैमिली देखकर खुश रहती है तब तक, जब तक कि उसको पता नहीं चलता है कि उसका पति राजीव सेनगुप्ता एक क्रप्ट मजिस्ट्रेट है जो घूस के नाम पर लोगों के साथ सोता है। इस बात को जानने के बाद न्योनिका को बड़ा झटका लगता है और उसकी पूरी दुनिया एक पल में उजड़ जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

न्योनिका के पति को जेल हो जाती है और सारी प्रॉपर्टी भी सरकार जब्त कर लेती है। अब न्योनिका को बदनामी के साथ-साथ आर्थिक तंगी का भी सामना करना पर रहा है। अपनी बेटियों को पालने के लिए न्योनिका एक लॉ फर्म जॉइन कर लेती है। यहीं से उसकी जिंदगी की दूसरी शुरुआत होती है। इस सीरीज में आपको न्योनिका की जिंदगी के उतार-चढ़ाव के साथ कई सीख भी मिलेंगे। इस सीरीज में आपको कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। न्योनिका की फर्म के पास हर बार एक नई मिस्ट्री आती है जिन्हें उनको सुलझाना होता है और क्लाइंट को बचाना भी। हर मिस्ट्री के साथ न्योनिका को कुछ अलग सीखने को मिलता है, तो दूसरी तरफ उसकी बेटियां भी एक मिस्ट्री सोल्व करने में लगी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा ने इस सीरीज को बनाने में जो मेहनत की है वो साफ़ नजर आती है। हर एपिसोड के साथ ये साफ होता जाता है कि कहानी और गहरी है जितनी दिखाई जा रही है। हालांकि कुछ कमियां हैं लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है।


कैसी है परफॉर्मेंस?

परफॉर्मेंस की बात करें तो काजोल ने बेहतरीन काम किया है। ‘द ट्रायल’ उनका ओटीटी डेब्यू है और उन्होंने न्योनिका सेनगुप्ता के किरदार में जान डाल दी है। राजीव सेनगुप्ता के किरदार में जिशू सेनगुप्ता का काम बढ़िया है। अली और शीबा चड्ढा ने भी कमाल की अदाकारी दिखाई है। ओवरऑल ये एक एंटरटेनिंग वेब सीरीज है जो आज से हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखिए।