नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। टीआरपी में भी शो टॉप पर चल रहा है। शो में इतने सारे ट्विस्ट आ रहे हैं कि फैंस को डबल एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है।बीते एपिसोड में आपने देखा कि विद्या से गलती से अभीर का एक्सीडेंट हो गया है।विद्या घबराकर अभीर की मदद करने लगती है लेकिन तभी वहां पुलिस आ जाती है और विद्या अभीर को घायल हालत में छोड़कर चली जाती है। वहीं दूसरी तरफ सभी लोग अभीर का इंतजार कर रहे हैं।
अरमान को प्रपोज करेगी अभीरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कियारा को पूरा परिवार ढूंढ रहा है लेकिन वो अभीरा को मिलती है। अभीरा कियारा को समझाती है कि वो अभीर तक उसकी बात पहुंचा देगी लेकिन उसे बिना बताए नहीं आना चाहिए था। अभीरा कियारा को दादीसा को सौंप देती है। जिसके बाद मनीष अभीरा को समझाता है कि अगर वो अरमान को एक मौका और देगी तो फिर धोखा खाएगी लेकिन अभीरा समझ गई है कि गलती इंसान से ही होती है और शादी कभी परफेक्ट नहीं होती है। अब वो अरमान को प्रपोज करने के लिए स्टेज पर पहुंच जाती है और उसे बुलाती है लेकिन अरमान तो विद्या को संभालने में लगा है,जो एक्सीडेंट के बाद से घबराई हुई है।
गंभीर है अभीर की हालत
दूसरी तरफ अभीर जैसे तैसे स्टेज कर पहुंच जाता है लेकिन स्टेज पर ही गिर जाता है। सभी लोग परेशान हो जाते हैं और विद्या पहचान लेती है कि जिसको उसने टक्कर मारी है, वो अभीर है। डॉक्टर बताते हैं कि अभीर की हालत बहुत गंभीर है और होश आने से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है।पोद्दार परिवार भी अस्पताल पहुंचता है। अब विद्या सच बताना चाहती है लेकिन डर की वजह से बता नहीं पाती है लेकिन वो जल्द ही अरमान को सच बताती है। आने वाले एपिसोड में अभीरा को भी ये सच पता चल जाएगा कि अभीर की हालत विद्या की वजह से हैं और फिर एक बार अरमान और अभीरा अलग हो जाएंगे।