newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इंदौर में जहां स्वास्थ्यकर्मियों पर हुआ था हमला, वहीं से मिले 10 कोरोनावायरस पॉजिटिव

इंदौर से कोरोनावायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं और इनमें सबसे अधिक 10 मामले टाटपट्टी बाखल से सामने आए हैं।यह वही इलाका है जहां पर 1 अप्रैल को हेल्थ सर्वे करने गए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर इलाके में रहने वाले लोगों द्वारा हमला किया गया था।

नई दिल्ली। इस वक्त पूरे देश में कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज सैकड़ों की तादाद में नए केस सामने आ रहे हैं और संक्रमित लोगों का आंकड़ा बेहद तेजी से बढ़ रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोनावायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं और इनमें सबसे अधिक 10 मामले टाटपट्टी बाखल से सामने आए हैं।

जिस टाटपट्टी बाखल की हम बात कर रहे हैं यह वही इलाका है जहां पर 1 अप्रैल को हेल्थ सर्वे करने गए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर इलाके में रहने वाले लोगों द्वारा हमला किया गया था। इन कर्मचारियों पर पथराव की भी घटना सामने आई थी।

इन नए मामलों के मिलने के साथ ही राज्य के अंदर कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 128 तक पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले 42 साल के कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार एक मरीज की मौत हो गई थी। वहीं 3 दिन पहले चंदन नगर के रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग की इस महामारी के चलते मौत हो गई थी। लेकिन वहां के स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से इसकी जानकारी छुपा ली। इसी वायरस के चलते शुक्रवार रात को 54 साल के एक मरीज की भी मौत होने के बाद रिपोर्ट सामने आई थी।

गौरतलब है कि इंदौर के टाटपट्टी बाखल में जब स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम लोगों की हेल्थ जांच के लिए पहुंची थी तो वहां पर लोगों ने उनको दौड़ा दिया था। इसके बाद वहां के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब देखे गए थे।

अब उसी टाटपट्टी बाखल में 10 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। जिनमें 29, 30 35 साल के चार युवक 30 साल की एक युवती 45 और 55 साल, 60 साल की महिलाएं और 38, 55 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों के अलावा खजराना के निवासी 54 साल के व्यक्ति और नयापुरा के निवासी 50 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद उनके आसपास रहने वाले करीब 34 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। इन लोगों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।