newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IT Raid On Dheeraj Sahu: धीरज साहू के स्टाफ से भी 100 करोड़ नकद बरामद!, कांग्रेस सांसद के ठिकानों में 500 करोड़ कैश होने की चर्चा

ये इनकम टैक्स छापों में मिली अब तक की सबसे ज्यादा नकदी है। इससे पहले कानपुर में एक इत्र कारोबारी के यहां छापा मारकर इनकम टैक्स के अफसरों ने 150 करोड़ रुपए के करीब नकदी बरामद की थी। उधर, कांग्रेस ने अब इस मामले में अपने सांसद से पल्ला झाड़ लिया है।

रायपुर। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आज चौथे दिन भी इनकम टैक्स का छापा जारी है। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के झारखंड और ओडिशा स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स के अफसरों को 300 करोड़ की नकदी और तमाम जेवर मिले हैं। अभी और नकदी भी बरामद हुई है और इनकी गिनती जारी है। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के स्टाफ में शामिल बंटी नाम के व्यक्ति के ओडिशा के बोलांगीर आवास से भी कई बैग में नकदी बरामद हुई है। बंटी के यहां से मिली नकदी 100 करोड़ की होने का अनुमान है। इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने धीरज साहू के ठिकानों पर नकदी की गिनती के लिए 40 बड़ी और छोटी मशीनें लगाई हैं। नोटों की गिनती के बाद उनको लगातार बैंक में रखने के लिए भेजा जा रहा है।

धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हो रही नकदी की मात्रा से ये चर्चा भी चल रही है कि कांग्रेस सांसद के पास से 500 करोड़ से भी ज्यादा का कैश मिल सकता है। ये इनकम टैक्स छापों में मिली अब तक की सबसे ज्यादा नकदी है। इससे पहले कानपुर में एक इत्र कारोबारी के यहां छापा मारकर इनकम टैक्स के अफसरों ने 150 करोड़ रुपए के करीब नकदी बरामद की थी। धीरज साहू के ठिकानों से मिल रही अकूत संपत्ति के बाद घिरी कांग्रेस ने इसका पूरा ठीकरा अपने सांसद पर ही फोड़ दिया है। वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा है कि मोहब्बत की दुकान से करोड़ों की संपत्ति मिली है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में क्या कहा है देखिए।

इस मामले में बाकायदा पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर खबर को पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। मोदी ने पोस्ट में लिखा था कि जनता से लूट गए धन की पाई-पाई वापस करनी होगी। जिसके बाद सियासत गरमाई थी और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी के इस पोस्ट को ट्रोलिंग भी बताया था। कांग्रेस के कई अन्य नेता भी यही बात कह रहे थे, लेकिन अब धीरज साहू के यहां से जब लगातार अकूत संपत्ति मिलती गई, तो उसने अपने सांसद पर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है। अब तक धीरज साहू या किसी और को इनकम टैक्स अफसरों ने गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन सभी से पूछताछ चल रही है।