newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार के मोतिहारी में बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत, जहरीली शराब के एंगल से जांच कर रहा प्रशासन

बिहार में साल 2016 में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की थी। तबसे जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतों की कई घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2016 में 13, 2017 में 8, 2018 में 9, 2019 में 9, 2021 में जहरीली शराब से बिहार में 90 लोगों की मौत हुई थी। 2022 में 67 लोगों ने जहरीली शराब से दम तोड़ा था।

मोतिहारी। बिहार में एक बार फिर कथित तौर पर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। खबरों के मुताबिक शुक्रवार से तुरकौलिया, सुगौली, पहाड़पुर और हरसिद्धि गांवों में लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ। अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सभी ने जहरीली शराब पी थी। सुगौली में 5, तुरकौलिया में 4, हरसिद्धि में 3 और पहाड़पुर में 2 लोगों की मौत होने की खबर है। जहरीली शराब से मौतें होने की पुष्टि अभी तो नहीं हुई है, लेकिन मोतिहारी के डीएम सौरभ जायसवाल ने बताया कि मेडिकल टीमों को गांवों में भेजा गया है। शराब के बिंदु पर जांच के लिए उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। उन्होंने सदर और अरेराज अनुमंडल के अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।

motihari hooch tragedy

हिंदी अखबार दैनिक जागरण की खबर में बताया गया है कि शुक्रवार शाम को तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर गांव में एक शख्स की मौत हुई। लक्ष्मीपुर के ही एक अन्य शख्स ने मोतिहारी के प्राइवेट हॉस्पिटल में दम तोड़ा। दो लोगों की मौत मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हो गई। बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर गांव से 13 और सुगौली, पहाड़पुर और हरसिद्धि के तमाम बीमार लोगों का इलाज मोतिहारी और बेतिया में किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इनमें से कई की हालत गंभीर है। ऐसे में और मौतों की आशंका बनी हुई है।

bihar hooch tragedy
बिहार में पहले हुई जहरीली शराब कांड में कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।

बिहार में साल 2016 में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की थी। तबसे जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतों की कई घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2016 में 13, 2017 में 8, 2018 में 9, 2019 में 9, 2021 में जहरीली शराब से बिहार में 90 लोगों की मौत हुई थी। 2022 में 67 लोगों ने जहरीली शराब से दम तोड़ा था। इन मौतों से हमेशा बिहार की सियासत गरमाती रहती है। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में एलान कर चुके हैं कि शराबबंदी जारी रहेगी। पिछली घटना के बाद उन्होंने पीड़ितों को ये कहकर मुआवजा देने से इनकार कर दिया था कि पीयेंगे तो मरेंगे ही। इस बयान पर भी विपक्षी बीजेपी ने खूब हंगामा किया था।