newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नोएडा में कोरोना का कहर : 27 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 570

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 570 पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को जिले में 3 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 570 पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को जिले में 3 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

gautambudh nagarcorona

इसके अलावा 5 लोग कोरोना को हराकर अपने घर पहुंच गए। जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 353 हो गया है। इनमें दो गौतमबुद्ध नगर और एक गाजियाबाद के मुरादनगर का है। इसके साथ ही संक्रमण से जिले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, 209 लोगों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

uttrakhand corona

मरीजों के आंकड़े के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा स्थित गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 200 अतिरिक्त बेड के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जिले में आइसोलेशन वार्ड में कुल 700 बेड हो गए है।

Corona Test

आपको बता दें कि देश में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, जिनमें से 1,15,942 सक्रिय मामले हैं, 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है।