newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, तरनतारन से बरामद हुए 3.5 किलो आरडीएक्स, धर दबोचे 2 संदिग्ध

एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि चल रही जांच के दौरान कुछ भी कहना संभव नहीं है। बता दें कि पंजाब में वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर लगातार सीमा सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा चुका है।

नई दिल्ली।  सूबे में बड़े धमाकों को अंजाम देने की साजिश रची गई. यह भी सामने आया है कि तरनतारन में पाकिस्तान से बड़ा नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। पंजाब पुलिस पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क को खत्म करने में कामयाब रही है। तरनतारन पुलिस ने करीब साढ़े तीन किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया है। आरडीएक्स एक जर्जर इमारत में छिपा हुआ था। इस मामले को करनाल से गिरफ्तार आतंकियों से जोड़ा जा रहा है। बताया जाता है कि राज्य में बड़े धमाकों को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। यह भी सामने आया है कि तरनतारन में पाकिस्तान से बड़ा नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। जिले की खुफिया एजेंसियों के अधिकारी तीन दिनों से मिशन पर काम कर रहे हैं और आज यह एक बड़ी सफलता है।

एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि चल रही जांच के दौरान कुछ भी कहना संभव नहीं है। बता दें कि पंजाब में वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर लगातार सीमा सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा चुका है। विपक्षी दलों की तरफ से अक्सर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि वहां की मौजूदा सरकार सीमा सुरक्षा को व्यवस्थित करने में नाकाम साबित हो रही है। खबरों की मानें तो अभी तक उक्त मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। आरडीएक्स के चार बोरे बरामद होने की भी बात कही जा रही है। सूत्रों से यह भी पता लगा है कि जिला पुलिस की तरफ से आतंकी संगठन के साथ जुड़े कुछ व्यक्तियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

फिलहाल, पुलिस की तरफ से उक्त मामले की जांच जारी है और इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि आखिर माजरा क्या है। इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाला शख्स आखिर है कौन। लेकिन इस पूरे मामले ने एक बार फिर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को सवालिया कठघरे में खड़ा करते हुए यह जाहिर कर दिया है कि वहां की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वहां की सीमा सुरक्षा की हालत कुछ ठीक नहीं है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।