newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#TheKashmirFiles: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हिंसा बढ़ाने वाला बताकर घिरे भूपेश बघेल, यूजर्स बोले- कांग्रेस ने…

बघेल के बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया। मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि जिन्हें फिल्म पसंद नहीं है, वे कहीं और चले जाएं। भूपेश बघेल ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने वाले कांग्रेस के पहले नेता बने हैं।

रायपुर। कश्मीर पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने सियासत गर्मा रखी है। इसी गर्मी का नजारा बुधवार को भी दिखाई दिया। हुआ यूं कि छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल ने सभी विधायकों के साथ फिल्म देखी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद बघेल ने फिल्म बनाने वालों पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि ये आधा सच है और हिंसा को बढ़ावा देती है। बघेल के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया। मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि जिन्हें फिल्म पसंद नहीं है, वे कहीं और चले जाएं। भूपेश बघेल ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने वाले कांग्रेस के पहले नेता बने हैं। इससे पहले कांग्रेस की तरफ से इस फिल्म को लेकर मोदी सरकार को घेरा जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से फिल्म की तारीफ किए जाने पर उनको निशाना बनाया था। सुरजेवाला ने कहा था कि फिल्म देख और दिखाकर नफरत की खेती की जा रही है। उन्होंने कहा था कि इससे जिंदगियां नहीं चलतीं। वहीं सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि लखीमपुर फाइल्स नाम की फिल्म भी बनानी चाहिए और उसमें दिखाना चाहिए कि लखीमपुर खीरी में किसानों को किस तरह रौंदा गया। उधर, महाराष्ट्र बीजेपी ने महा विकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी विधायक राम कदम ने सवाल दागा है कि चुनाव के वक्त इनके नेता मंदिर जाते हैं। फिर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कब किया जाएगा ?

Randeep surjewala modi

अब बात फिर भूपेश बघेल की कर लेते हैं। फिल्म के खिलाफ उनके बयान के बाद आम लोग भी कांग्रेस को घेरने लगे हैं। बघेल के बयान पर सोशल मीडिया में कांग्रेस को कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का जिम्मेदार बताते हुए तमाम ट्वीट हुए हैं। यहां हम उन ट्वीट्स को दिखा रहे हैं। आप भी देखिए कि यूजर्स ने किस तरह बघेल और कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई है।