newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rains Play Havoc: यूपी में बारिश ने ढाया कहर, 34 लोगों की मौत, फसलें बर्बाद, पड़ोसी उत्तराखंड में भी अलर्ट

यूपी के बारे में मौसम विभाग ने बताया है कि लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, ललितपुर, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र वगैरा में जमकर बारिश होती रहेगी। कई जगह 40 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के बुलेटिन के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ। कई राज्यों समेत यूपी में भी दशहरे के दिन यानी 5 अक्टूबर से लगातार भारी बारिश हो रही है। इस वजह से 34 लोगों की जान चली गई है। बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। खेतों में खड़ी धान और दलहन की फसलें चौपट हो गई हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 45 जिलों में भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। लखनऊ समेत कई जिलों में आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में आसमानी बिजली गिरने, मकान ढहने और उफनती नदियों में बहने से 34 लोगों ने जान गंवाई है। कई जगह पशुओं की मौत भी हुई है। सीएम योगी ने सभी प्रभावित जिलों के प्रशासन से आम लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए कहा है। उन्होंने हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का एलान भी किया है।

rains in up 3

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी बारिश का हाहाकार मंगलवार तक जारी रहने के आसार हैं। उत्तराखंड में भी कई जगह स्कूल बंद किए गए हैं। इसके अलावा वहां कई जगह नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से प्रशासन अलर्ट पर है। यूपी के बारे में मौसम विभाग ने बताया है कि लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, ललितपुर, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र वगैरा में जमकर बारिश होती रहेगी। कई जगह 40 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश बीते 24 घंटे में दर्ज की गई है। मौसम विभाग के बुलेटिन के बाद यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं।

yogi adityanath

सीएम योगी ने अफसरों को मैदान में उतरने और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फसलों के नुकसान पर तुरंत रिपोर्ट मंगाई है। ताकि किसानों की मदद की जा सके। उधर, उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दशहरे के बाद बारिश इस बार कहर बरपा रही है। बारिश ने कई जगह 20 साल का रिकॉर्ड तक तोड़ दिया है।