newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: गुजरात के वलसाड में बुलेट ट्रेन के लिए पहाड़ में बनाई गई 350 मीटर लंबी सुरंग, यहां देखिए वीडियो

इसके लिए कुशल कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। इस काम को पूरी सुरक्षा उपकरण के साथ अंजाम दिया जा रहा है, क्योंकि यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यह एक बहुत दुष्कर कार्य है। वहीं, गुजरात के सुरंग से गुजरने वाली यह पहली ट्रेन होगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंतिम छोर तक बुलट ट्रेन की पहुंचानेका संकल्प ले लिया है। इस दिशा में वो लगातार कदम बढ़ा रहे हैं। अब तक वो कई राज्यों में बुलेट ट्रेनों को हरी झंडी दिखा चुके हैं। अब यह सिलसिला तेज हो चुका है। अगर आगामी दिनों में यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो बहुत जल्द ही पूरे देश में बुलेट ट्रेन का जाल बिछ जाएगा। उधर, अब दुर्गम इलाकों में भी बुलेट ट्रेन का जाल बिछाने की दिशा में सरकार प्रतिबद्ध हो चुकी है।

इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि गुजरात में NATM विधि का उपयोग करके पहाड़ी इलाके में बुलेट ट्रेन की पहली सुरंग बनाने में सफलता हासिल कर ली गई है। पहले यह काम काफी दुभर माना जाता था, लेकिन अब पहाड़ों में बुलेट ट्रेन की पहुंच की राह को सुगम बना लिया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे 350 मीटर लंबी सुरंग बनाने के लिए उन्नत स्टीयर स्किल्ड स्टीयर वाहनों द्वारा पहाड़ी के अंदर की मिट्टी और चट्टान को ध्वस्त किया जा रहा है।

इसके लिए कुशल कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। इस काम को पूरी सुरक्षा उपकरण के साथ अंजाम दिया जा रहा है, क्योंकि यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि यह एक बहुत दुष्कर कार्य है। वहीं, गुजरात के सुरंग से गुजरने वाली यह पहली ट्रेन होगी। उधर, यह प्रोजेक्ट संपन्न होने के बाद यह पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। बता दें कि यह प्रस्तावित बुलेट ट्रेन मुंबई से ठाणे होकर गुजरेगी।