newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gogamedi Murder Case: 5 दिन में 4 राज्य फिर भी कानून से नहीं बच सके करणी सेना अध्यक्ष गोगामेड़ी के हत्यारे, जानिए कहां-कहां लुकाछिपी खेलते रहे बदमाश

राजस्थान पुलिस ने करणी सेना अध्यक्ष की हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। राजस्थान पुलिस के हवाले होने के बाद नितिन फौजी और रोहित राठौड़ से यही एसआईटी पूछताछ करेगी। इस हत्याकांड में राजस्थान के निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव का नाम भी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लिया है।

नई दिल्ली। 4 राज्य और 5 दिन तक लुका-छिपी का खेल! इसके बाद भी करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे नितिन फौजी और रोहित राठौड़ कानून के हाथ से बच नहीं सके। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोगामेड़ी के हत्यारों और उनके एक और साथी उधम को शनिवार को आखिर गिरफ्तार कर लिया। नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने 17 गोलियां चलाकर करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और नवीन शेखावत नाम के शख्स की हत्या बीते मंगलवार को की थी। इसके बाद वे फरार हो गए और पुलिस से बचने के लिए तमाम राज्यों में छिपते फिर रहे थे। गोगामेड़ी और नवीन की हत्या में इस्तेमाल हथियार भी दोनों ने छिपा दिए थे। ताकि कहीं इन हथियारों की वजह से पकड़े न जाएं। फिर भी कानून के शिकंजे से वे बच नहीं सके।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद हत्यारों ने स्कूटी छीनी और फिर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर वे हरियाणा के हिसार पहुंचे। एक जगह टैक्सी का भी इस्तेमाल किया और फिर बस से हिमाचल प्रदेश के मनाली चले गए। अपने साथी उधम के साथ गोगामेड़ी के हत्यारे नितिन फौजी और रोहित राठौड़ फिर मनाली से हिमाचल के ही मंडी गए और वहां से फिर चंडीगढ़ आए। चंडीगढ़ के सेक्टर 22-ए के एक होटल में तीनों रुके हुए थे। जब मोबाइल फोन सर्विलांस के जरिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने वहां छापा मारा। इस छापे की भनक गोगामेड़ी के हत्यारों को पहले नहीं लग सकी थी। इसी वजह से वे भाग नहीं सके और कानून के शिकंजे में आखिरकार आ गए।

कोर्ट में आज पेश करने के बाद गोगामेड़ी के दोनों हत्यारों को दिल्ली पुलिस अब राजस्थान पुलिस को सौंप देगी। राजस्थान पुलिस ने करणी सेना अध्यक्ष की हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। राजस्थान पुलिस के हवाले होने के बाद नितिन फौजी और रोहित राठौड़ से यही एसआईटी पूछताछ करेगी। इस हत्याकांड में राजस्थान के निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव का नाम भी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लिया है। ऐसे में मामला हाई प्रोफाइल हो गया है। अब देखना ये है कि गोगामेड़ी की हत्या की आंच किस-किस को झुलसाती है।