newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: डिफेंस एक्सपो के बीच अचानक बच्चों संग पढ़ते नजए आए PM मोदी, Photos हुई वायरल

Gujarat: बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी भी ताकत लगा रही है। अक्सर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात में अपनी शिक्षा नीति, मॉडल स्कूल और स्मार्ट क्लास का  गुणगान करते रहते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जिन बच्चों के बीच पाठशाला में पहुंचते है वो स्मार्टक्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अचानक ऐसा कुछ कर देते है जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन जाते हैं। दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का आज अलग ही अंदाज देखने को मिला हैं। दरअसल डिफेंस एक्सपो के बीच अचानक पीएम मोदी बच्चों के संंग पढ़ते नजर आए। पीएम मोदी गांधीनगर में बच्चों के संग पाठशाल में बैठते हुए दिखाई दिए। इस दौरान छात्र पीएम मोदी को लैपटॉप में कुछ  समझने की कोशिश कर रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि छात्र पीएम मोदी को पड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पीएम मोदी का छात्रोंं के साथ ही अलग ही लगाव है। वो कई मौके पर बच्चों संग दुलार करते हुए नजर आ रहे है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया है।

बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी भी ताकत लगा रही है। अक्सर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गुजरात में अपनी शिक्षा नीति, मॉडल स्कूल और स्मार्ट क्लास का  गुणगान करते रहते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जिन बच्चों के बीच पाठशाला में पहुंचते है वो स्मार्टक्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे है। ऐसे में पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को सीधा संदेश देने की भी कोशिश कर रहे है।

इससे पहले गांधीनगर के अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ के दौरान उनका विशाल जनसमूह ने अभिनंदन किया। पीएम मोदी पर सभी लोगों ने फूल बरसाए।

वहीं पीएम मोदी की इस वायरल फोटो पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल का रिएक्शन सामने आया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,” PM सर, हमने दिल्ली में शिक्षा में शानदार काम किया है। 5 साल में दिल्ली के सारे सरकारी स्कूल शानदार बना दिये। पूरे देश के स्कूल 5 साल में ठीक हो सकते हैं। हमें अनुभव है। आप हमें पूरी तरह इसके लिए इस्तेमाल कीजिए प्लीज़। मिलके करते हैं ना। देश के लिए।”