newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: ‘… ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा’, आंदोलन वापस लेने के फैसले को साक्षी मलिक ने बताया झूठा, ट्वीट कर बताई असली सच्चाई

इसके अलावा उन्होंने उन खबरों को झूठा बताया है कि जिसमें कहा गया था कि साक्षी ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। साक्षी ने ट्वीट कर कहा कि ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए।

नई दिल्ली। कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने आंदोलन से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि वो आंदोलन से पीछे नहीं हटी हैं। उन्होंने उन खबरों को झूठा बताया है, जिसमें कहा गया था कि साक्षी ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। साक्षी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘ ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई ग़लत खबर ना चलाई जाए’।

बता दें कि साक्षी मलिक को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने पिछले एक माह से बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने रेलवे की नौकरी ज्वॉइन कर ली है। लेकिन अब साक्षी ने ट्वीट कर इन खबरों को सिरे से खारिज कर झूठ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया संस्थानों से अपील की है कि वो किसी भी प्रकार की झूठी खबर ना चलाए। साक्षी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह लड़ाई बृजभूषण की गिरफ्तारी तक जारी रहेगी।

बता दें कि इससे पहले साक्षी मलिक के पति ने भी उन खबरों को झूठा बताया था जिसमें कहा गया था कि साक्षी ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इस तरह से एक बात स्पष्ट हो गई कि बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों की यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कि उन्हें गिरफ्तार नहीं कर लिय़ा जाता है।

ध्यान दें कि महिला पहलवान पिछले एक माह से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण की गिरप्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी हैं, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी बृजभूषण को बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं, बीते दिनों बृजभूषण ने प्रेसवार्ता के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि अगर मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित हुए, तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। बता दें कि बृजभूषण लगातार महिला पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे यौन शोषण के आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बता रहे हैं।

Wrestlers Protest NEERAJ CHOPRA

ध्यान दें कि इससे पहले बृजभूषण ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा था कि मैं अपना पॉलीग्राफ, नार्को  और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी एक शर्त यह है कि यह सभी टेस्ट बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को भी कराने होंगे। इसके बाद बजरंग पुनिया ने बयान जारी कहा कि वो सभी टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।