newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: मिस्र के साथ 4 , तो अमेरिका के साथ हुए इतने समझौते, अब हमवतन के लिए रवाना हुए PM मोदी

PM Modi: पीएम मोदी की अमेरिकी दौरे के दौैरान यह समझौता हुआ है कि अमेरिका की कंप्यूटर मेमोरी चिप विनिर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। जिसमें 2.75 अरब डॉलर (22,540 करोड़ रुपये) निवेश करने का प्रावधान किया गया है।

नई दिल्ली। अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद पीएम मोदी भारत रवाना हो चुके हैं। मौजूदा वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के साथ कई समझौते किए जिन्हें जल्द ही जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी। अमेरिकी दौरे के दौरान जहां पीएम मोदी ने रक्षा, अंतरिक्ष, वाणिज्य, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, सेमीकंडक्टर डील, 5जी और 6जी दूरसंचार और ओपन सोर्स आधारित दूरसंचार नेटवर्क, क्वांटम और एडवांस कंप्यूटिंग में समझौते किए। इसके अलावा मिस्र के साथ पीएम मोदी ने कृषि और पुरातत्व को लेकर समझौते किए। माना जा रहा है कि अब जल्द इन समझौते को जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी। आइए , आगे कि रिपोर्ट में हम आपको इन समझौते के बारे में विस्तार से सबकुछ बताते हैं।

अमेरिका के साथ हुए समझौते 

सेमीकंडक्टर को लेकर हुआ समझौता 

पीएम मोदी की अमेरिकी दौरे के दौैरान यह समझौता हुआ है कि अमेरिका की कंप्यूटर मेमोरी चिप विनिर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। जिसमें 2.75 अरब डॉलर (22,540 करोड़ रुपये) निवेश करने का प्रावधान किया गया है। दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर की शिक्षा को  सैद्धांतिक लबादा पहनाने के लिए 60,000 भारतीय इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया गया है।  वहीं, 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करने के लिए एप्लाइड मैटेरियल्स इंक की घोषणा की गई है।

भारत-अमेरिका की ड्रोन डील

भारत-अमेरिका के बीच ड्रोन डील भी हुई है, जिसमें 40 करोड़ रुपए निवेश करने का प्रावधान भी किया गया है। भारत और अमेरिका ने 31 ‘हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस’ (हेल) ड्रोन के सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस मोर्चे पर दोनों देशों की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

PM MODI And bIDEN

रक्षा क्षेत्र में भी हुआ बड़ा समझौता 

भारत-अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में भी बड़ा समझौता हुआ। दरअसल, यह समझौता जेट इंजन एफ414 के संयुक्त निर्माण के लिए जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच हुआ है।

अंतरिक्ष को लेकर भी हुआ समझौता 

बता दें कि भारत और  अमेरिका के बीच अंतरिक्ष को लेकर भी बड़ा समझौता हुआ। दरअसल,  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नासा) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2024 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक संयुक्त मिशन भेजने पर सहमत हुए हैं। बहरहाल, अब इस दिशा में दोनों देशों की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की नजरें रहेंगी।

मिस्र के साथ इन मुद्दों पर हुए समझौते 

वहीं, मिस्र के साथ भी पीएम मोदी ने कई विषयों पर समझौते  किए हैं। जिसमें कृषि  और पुरातत्व प्रमुखता से शामिल है। इसके  अलावा दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में रूपरेखा तैयार करने का मन बनाया है।

भारत-मिस्र में ये एमओयू हुए हस्ताक्षर 

पीएम मोदी और राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुए हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच चार मुद्दों पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच रणनीतिक मोर्चे पर भी समझौते हुए हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में दोनों ही देश अपने संबंधों को प्रगाढ़ करने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।