newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : ईडी मुख्यालय में 5 अधिकारी पाए गए पॉजिटिव, रविवार तक बिल्डिंग सील

दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट में स्थित लोक नायक भवन में अब तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। लोक नायक भवन में इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय समेत कई सरकारी दफ्तर हैं ऐसी में अब कोरोना ने अब प्रवर्तन निदेशालय में दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक ईडी के 6 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट में स्थित लोक नायक भवन में अब तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। लोक नायक भवन में इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय समेत कई सरकारी दफ्तर हैं ऐसी में अब कोरोना ने अब प्रवर्तन निदेशालय में दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक ईडी के 6 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

खबरों के मुताबिक ED मुख्यालय में कार्यरत 5 अधिकारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अब इनके संपर्क में आए करीब दो दर्जन लोगों के टेस्ट करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ED के इंटेलिजेंस ब्रांच के एक अधिकारी के संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं।

Coronavirus china

एहतियातन ईडी अब कोरोना से बचने के हर कदम उठा रही है। दरअसल, ईडी भी निजामुद्दीन मरकज मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। जिसके लिए उसके अधिकारी लगातार मरकज से जुड़े जामतियों को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुला रहे हैं।

आपको बता दें कि इमारत को सैनिटाइज करने के लिए रविवार तक के लिए सील किया गया है। शुक्रवार को कोरोना के 1330 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 26334 पहुंच गई है।