newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coal Scam: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और उनकी पत्नी पर ED का शिकंजा, जब्त हो सकती है संपत्ति

Coal Scam: पूरा मामला पिछले साल मई-अगस्त का है। उस वक्त सतर्कता विभाग और ईसीएल की टास्क फोर्स ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि पट्टा क्षेत्र में व्यापक रूप से अवैध कोयला खनन और उसकी ढुलाई हो रही है।

कोलकाता। सीबीआई के बाद अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने भी शिकंजा कस दिया है। अभिषेक और रुजिरा पर कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप है। ईडी की टीम आज अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और वहां रुजिरा से पूछताछ की। इससे पहले खबर आई थी कि ईडी ने पूछताछ के लिए रुजिरा को 1 सितंबर और अभिषेक को 6 सितंबर को तलब किया है। अभिषेक और रुजिरा के अलावा संजय बसु को 3 सितंबर, मेदिनीपुर के डीआईजी रेंज श्याम सिंह को 8 सितंबर और पश्चिम बंगाल सीआईडी के एडीजी ज्ञानवंत सिंह को 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ममता बनर्जी और अभिषेक इस मामले को राजनीतिक बताकर खुद को निर्दोष करार दे चुके हैं। वहीं, ईडी सूत्रों के मुताबिक दोनों के खिलाफ जांच एजेंसी के पास पक्के सबूत हैं। इस मामले में ईडी और बड़ी कार्रवाई करते हुए अभिषेक और रुजिरा की संपत्ति भी जब्त कर सकती है। इस मामले में सीबीआई ने भी अभिषेक, रुजिरा और रुजिरा की बहन मेनका गंभीर को नोटिस भेजा था।
इससे पहले 27 नवंबर 2020 को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ECL के लीजहोल्ड एरिया से कोयले के अवैध खनन और उठान में भ्रष्टाचार और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया था। ईसीएल पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खनन करती है।

enforcement directorate

पूरा मामला पिछले साल मई-अगस्त का है। उस वक्त सतर्कता विभाग और ईसीएल की टास्क फोर्स ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि पट्टा क्षेत्र में व्यापक रूप से अवैध कोयला खनन और उसकी ढुलाई हो रही है। टीम ने बड़े पैमाने पर कोयला जब्त किया था। साथ ही इलाके में कई जगह अवैध रूप से भार मापने वाली मशीनें भी लगी थीं। इन्हें भी जब्त किया गया था। पश्चिम बंगाल के आसनसोल, पुरुलिया और बांकुड़ा के अलावा झारखंड में धनबाद से रामगढ़ तक कोयला पट्टी है। यहां कई खदानों में काम नहीं होता, लेकिन माफिया अवैध तौर पर कोयला निकालकर बेचते हैं।

Abhishek Banerjee Mamta Banerjee TMC

साल 2020 में सीबीआई ने इसी सिलसिले में ईसीएल के कई अफसरों, कर्मचारियों, रेलवे और सीआईएसएफ के अफसरों पर केस दर्ज किया था। इस मामले में अनूप मांझी सरगना बताया गया है। उसके अलावा ईसीएल के जनरल मैनेजर अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, कंपनी के चीफ सिक्योरिटी इंस्पेक्टर तन्मय दास, एरिया सिक्योरिटी इंस्पेक्टर धनंजय राय और सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी को भी सीबीआई ने नामजद आरोपी बनाया है।