newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली हिंसा : आज बंद रहेंगे 5 मेट्रो स्टेशन

पुलिस और डीएमआरसी के अफसरों के मुताबिक, हालात सामान्य होने तक इस रूट पर मेट्रो का परिचालन बाधित रहेगा। हिंसा के कारण संवेदनशील स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी भाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधियों और समर्थकों में टकराव के बाद फैली हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रखने का फैसला किया है। पिंक लाइन रूट पर स्थित ये मेट्रो स्टेशन हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हैं।

Delhi Metro

आज कुल पांच मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद रहेंगे। आनंद विहार से शिव विहार रूट पर सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है।

Delhi Pink Metro
पुलिस और डीएमआरसी के अफसरों के मुताबिक, हालात सामान्य होने तक इस रूट पर मेट्रो का परिचालन बाधित रहेगा। हिंसा के कारण संवेदनशील स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Maujpur Delhi

बता दें कि सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन करने वालों और समर्थन करने वालों के बीच हुई हिंसा में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि ये हिंसा अभी पूरी तरीके से रुकी नहीं है, मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई।

Delhi

बता दें कि जिन 5 लोगों की मौत हो चुकी है, उसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है। सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है।