newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: कश्मीरी बच्ची की पीएम से शिकायत, कहा- ‘मोदी साब, बच्चों के लिए इतना काम क्यों?’, वीडियो वायरल

Viral Video: वीडियो में बच्ची कहती हुई दिख रही है कि उसे सुबह से उठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। अंग्रेजी, गणित और उर्दू जैसे विषय पढ़ने पड़ते हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसे में एक वीडियो कश्मीर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्कूल से मिलने वाले काम को लेकर शिकायत कर रही है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने तरीके  से खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल कोरोना संकट के बीच वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में बच्ची कहती हुई दिख रही है कि उसे सुबह से उठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। अंग्रेजी, गणित और उर्दू जैसे विषय पढ़ने पड़ते हैं। इस वजह से वह काफी परेशान है। छोटी बच्ची का कहना है कि, इतना सारा काम बड़े बच्चों को मिलता है। इस बच्ची का यह क्यूट वीडियो लोग सोशल मीडिा पर खूब शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि वीडियो में बच्ची कह रही है कि छोटे बच्चों के लिए इतना काम क्यों रखते हैं मोदी साब। सुबह उठती हूं… पहले मैथ्स, फिर इंग्लिश, उर्दू, ईवीएस, कम्प्यूटर… कितना क्लास करना पड़ता है। आप बड़े बच्चों को ज्यादा काम क्यों नहीं देते…. 7-8 क्लास के बच्चों को ज्यादा होमवर्क क्यों नहीं देते… छोटे बच्चों को ही इतना काम क्यों देते हैं।

Kashmiri Child

वीडियो पर आए कुछ इस तरह के रिप्लाई…