newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Olympic स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की बिगड़ी तबीयत, खंडरा में जारी स्वागत कार्यक्रम के बीच से ले जाया गया अस्पताल

Olympic gold medalist Neeraj Chopra: ध्यान हो कि 3 दिन से नीरज को बुखार आ रहा था, हालांकि जब उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं जब नीरज चोपड़ा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें मंच के पीछे से ही ले जाया गया।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड लाने वाले नीरज चोपड़ा की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। गोल्ड मेडल जीतने के 10 दिनों बाद नीरज मंगलवार को पानीपत पहुंचे थे। समालखा के हल्दाना बॉर्डर से नीरज का काफिला खंडरा गांव पहुंचा लेकिन गांव में जारी स्वागत कार्यक्रम के बीच से ही नीरज को मंच के पीछे से ले जाया गया। कहा जा रहा है तबीयत बिगड़ने के बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। हालांकि उन्हें किस अस्पताल में ले जाया गया है इस बारे में किसी तरह की कोई जानकारी अभी सामने नही आई है।


ध्यान हो कि 3 दिन से नीरज को बुखार आ रहा था, हालांकि जब उनकी कोविड-19 की जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं जब नीरज चोपड़ा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें मंच के पीछे से ही ले जाया गया। नीरज के लिए रखे गए समारोह को भी भीड़ बढ़ने के कारण जल्दी ही खत्म कर दिया।