newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bathinda Shootout: बठिंडा सैन्य छावनी में 4 जवानों की हत्या मामले का खुलासा, साथी जवान ने ही ली थी जान

जिस वक्त घटना हुई थी, उस समय या उसके आसपास किसी के दाखिल न होने के कारण शक की सुई भीतर वालों की तरफ ही घूमी थी। जिसके बाद जांच की दिशा बदली और फिर दिसाई मोहन को गिरफ्तार किया गया।

बठिंडा। बठिंडा सैन्य छावनी में बीते बुधवार को 4 जवानों की सोते वक्त हत्या कर दी गई थी। तड़के 4.35 बजे फायरिंग कर इन जवानों की जान ली गई थी। पंजाब पुलिस ने इस मामले का अब खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में गनर दिसाई मोहन को गिरफ्तार किया है। बठिंडा के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना के मुताबिक दिसाई मोहन ने रंजिश की वजह से चारों जवानों की हत्या की। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान गनर से सख्ती से पूछताछ की गई। उसने आखिरकार अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि रंजिश की वजह से पहले इंसास रायफल चोरी की। फिर इसी रायफल से चारों जवानों की जान ले ली।

bathinda army camp attack 2

एसएसपी खुराना ने बताया कि पुलिस और सेना के अफसरों ने छावनी के सभी गेट के सीसीटीवी फुटेज जांचे। इससे पता चला कि कोई भी बाहरी आदमी अंदर नहीं आया था। इसका सीधा मतलब था कि हत्यारा सेना में से ही है। जिस वक्त घटना हुई थी, उस समय या उसके आसपास किसी के दाखिल न होने के कारण शक की सुई भीतर वालों की तरफ ही घूमी थी। जिसके बाद जांच की दिशा बदली और फिर दिसाई मोहन को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले एक चश्मदीद ने मेजर शुक्ला को बताया था कि दो लोग सफेद कुर्ता पायजामा पहने आए थे और हत्या के बाद फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था।

bathinda army camp attack 1

घटना वाली तारीख की शाम को छावनी के पास जंगल से इंसास रायफल बरामद की थी। जंगलों में किसी के छिपे होने की पड़ताल के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया था, लेकिन वहां कोई नहीं मिला था। सेना की तरफ से एक स्पेशल टीम भी जांच में जुटी थी। इस टीम ने सेना के सभी जवानों का पुराना रिकॉर्ड खंगाला था। वहीं, पुलिस की जांच बठिंडा सैन्य छावनी के भीतर तक सीमित रही थी।