newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

8 Year’s of Modi Govt: पूरे हुए पीएम मोदी के 8 साल, BJP ने किया अपनी उपलब्धियों का बखान

PM Modi: जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है। नड्डा ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के नाम तारीफों के पुले बांधे व आगामी दिनों में राहों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का भी बखान किया है। आइए, आगे हम आपको इसके बारे में कुछ बातें विस्तार तो कुछ बातों तकरीरों में बताते हैं। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर आज भाजपा मुख्यालय में बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। वे अपनी सरकार को उपलब्धियों का जिक्र कर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपने लिए सफलता  के सोपान तैयार करने हेतु रुपरेखा खींच रहे हैं। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी राय जाहिर की है। जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की है। नड्डा ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के नाम तारीफों के पुल बांधे व आगामी दिनों में राहों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का भी बखान किया है। आइए, आगे हम आपको इसके बारे में कुछ बातें विस्तार तो कुछ बाते तकरीरों में बताते हैं।

यूं तो इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कई मसलों का जिक्र कर अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, लेकिन हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में कुछ ऐसे प्रमुख बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि हमारे इस लेख को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए उपयोगी साबित हो सकतीं हैं। दरअसल, जेपी नड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान अपने संबोधन से किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के 70 वर्षों में शिक्षा विभाग ने 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए थे। मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक विद्यालय बने हैं। यूनिवर्सल एजुकेशन की दृष्टि से हम आगे बढ़ रहे हैं। ध्यान रहे कि नड्डा की टिप्पणी उस लिहाज से अहम हो जाती है, जब विपक्षी दलों द्वारा लगातार केंद्र की मोदी सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में अपेक्षित कार्य नहीं किए जाने के आक्षेप लगाए जाते हैं। इसके इतर नड्डा ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू किए सरकारी योजनाओं का जिक्र कर कहा कि अंत्योदय को हमने तीव्र गति से आगे बढ़ाया है। राष्ट्र प्रथम को लेकर हमारी सारी नीति आगे बढ़ी हैं। पहले योजनाएं कागज पर ही बनती, कागज पर ही इंप्लीमेंट होती थी, कागज में ही उद्घाटन हो जाता है। आज योजना बनने से लेकर, उसके इंप्लीमेंटशन तक नीचले स्तर तक मॉनिटरिंग होती है।

इस बीच नड्डा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर विशेषतौर पर परिवर्तन पर बल दिया है। उन्होंने मौजूदा सरकार और पूर्ववर्ती सरकार के बीच के फर्क को बयां किया है। यूं तो उन्होंने कई मसलों का जिक्र कर इस परिवर्तन पर बल दिया है, लेकिन उन्होंने विशेषतौर जो ध्यानकार्षण करने वाली बात कही थी, वो यह थी कि बदलाव की ये कहानी ही हमारी प्रगति की निशानी है। पहले योजनाएं केवल कागज पर ही बनती थी। लेकिन आज किसी भी योजना की घोषणा से लेकर उसके लागू होने तक उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। इसके इतर नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली है। सरकार के काम करने की शैली भी आज बदल गई है। 2014 से अब तक हमने एक लंबी यात्रा तक की है। आज हम देश में एक जिम्मेदार सरकार देखते हैं, आज हम प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव सरकार देखते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के कार्यों में हमें इनोवेशन हमेशा दिखाई पड़ता है। इसी इनोवेशन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नमो ऐप के तहत माइक्रोसाइट पर एक मॉड्यूल खड़ा किया है। जो Intersting भी है, Interection भी है और Information एवं Inovation से युक्त हैं।  वहीं, उन्होंने आगे कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है। क्योंकि कोरोना संकट में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक मामलों को भी किसी देश ने हल किया तो वो भारत है। 2 साल से करीब 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है। क्योंकि कोरोना संकट में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक मामलों को भी किसी देश ने हल किया तो वो भारत है। 2 साल से करीब 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है।


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहकर की थी कि देश आज आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है और आज देश मोदी सरकार के 8 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, ये मोदी सरकार के काम करने का तरीका है, ये मोदी सरकार की आत्मा है। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर जेपी नड्डा ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया है। ध्यान रहे कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नड्डा की उपरोक्त तकरीरें खासा मायने रखती हुई नजर आ रही है। ध्यान रहे कि वैसे भी नड्डा मुख्तलिफ मसलों को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर ही रहते है , लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार के पक्ष में तारीफों की गंगा बहाई है, वो अभी खासा सुर्खियों में है। लेकिन , बतौर पाठक आपका उनकी तकरीरों के संदर्भ में क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम