newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 82 बच्चे निकले कोविड पॉजिटिव

Omicron: बता दें कि इससे पहले राज्य में 11 दिसंबर को पहली मर्तबा कोरोना का मामला सामने आया था। इसके बाद 27 दिसंबर चार तीन और मामले सामने आए थे। फिलहाल इनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है।

नई दिल्ली। एक…दो…तीन या चार नहीं…बल्कि 82 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जी हां बिल्कुल….ठीक ही पढ़ रहे हैं आप…यह डराने वाली खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक नवोदय स्कूल से सामने आई है, जहां कोरोना का कहर इस कदर अपने चरम पर पहुंच गया है कि  400 से अधिक बच्चों का कोरोना टेस्ट करने के बाद उमसे से 82 बच्चों के कोरोना के जद में आने की खबर ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद राज्य सरकार की तरफ से सभी तैयारियों को उड़ान देने की कोशिशें शुरू की जा चुकी है, ताकि आने वाले भयावह दौर का दट कर सामना करने के लिए खुद को तैयार किया जा सकें।

Coronavirus

वैसे भी कई राज्य सरकारें कोरोना की पहली और दूसरी लहर से सबक लेते हुए संभावित भयावह स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार करने में जुट चुकी है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार को कोरोना के इतर ओमीक्रोन से लड़ने के लिए भी अपने आपको तैयार करना होगा, ताकि स्थिति को विकराल होने से रोका जा सकें। वहीं, राज्य में कुल 8 लोगों के ओमीक्रॉन के चपेट में आने की भी खबर है। जिसने सरकार की चुनौतियों को बढ़ा कर रख दिया है। हालांकि, इससे  ओमीक्रॉन की चपेट में आए लोग दुरूस्त हो चुके थे। बता दें कि इससे पहले राज्य में 11 दिसंबर को पहली मर्तबा कोरोना का मामला सामने आया था। इसके बाद 27 दिसंबर चार तीन और मामले सामने आए थे। फिलहाल इनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तीन की उम्र 23 से 28 साल  तक के बीच की बताई जा रही है।

Coronavirus

वहीं, एक शख्स की उम्र 15 साल की बताई जा  रही है। जिसमें 27 वर्षीय एक शख्स अभी अहमादाबाद से राज्य में लौटा था। जिसके बारे में राज्य सरकार को सूचित किया जा चुका है। वहीं,   उत्तराखंड में विकराल हो चुकी स्थिति पर विराम लगाने की दिशा में सरकार की तरफ से कोशिशों कगा सिलसिला शुरू किया जा चुका है, लेकिन अब देखना होगा कि सरकार की तरफ से की जा रही यह कोशिशें कहां तक सफल रहती हैं।

स्कूलों को लेकर विभिन्न राज्यों ने उठाया ये कदम 

इसके साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा एहतियाती भरे कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से भी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 1 से लेकर 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि  अब स्कूलों को का अगला आदेश आगामी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।