newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: LG ने काटा डिस्कॉम बोर्ड से आप नेताओं का पत्ता, तो तिलमिलाई दिल्ली सरकार, जानें पूरा माजरा

एलजी ने अपने बयान में कहा कि डिस्कॉम में आम आदमी पार्टी के नेताओं का नामांकन विधि विरुद्ध तरीके से किया गया गया था। इस संदर्भ में बीते दिनों लिखित शिकायत भी आई थी, जिसके बाद अब उक्त कार्रवाई की गई है। एलजी ने आगे अपने बयान में कहा कि विगत 24 सितंबर को इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने इस संदर्भ में प्रतिविदेन सौंपा था।

नई दिल्ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डिस्कॉम में कार्यरत आप नेता जस्मिन शाह और नवीन एडनी गुप्ता को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। एनडी गुप्ता कोई और नहीं, बल्कि आप नेता एनडी गुप्ता के बेटे हैं। उधर, एलजी के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार और राजभवन के बीच तकरार बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। केजरीवाल सरकार ने एलजी द्वारा दिए गए इस निर्देश को असंवैधानिक बताया है। दिल्ली सरकार ने एलजी के इस निर्देश को विधि विरुद्ध बताया है। कहा कि डिस्कॉम से किसी को भी नौकरी से निकालने का अधिकार सरकार को है, ना की एलजी को। एलजी ने ऐसा करके सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मखौल उड़ाया है। चलिए, अब आगे आपको बताते हैं कि एलजी ने दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों पर क्या कुछ कहा है।

वहीं, एलजी ने अपने बयान में कहा कि डिस्कॉम में आम आदमी पार्टी के नेताओं का नामांकन विधि विरुद्ध तरीके से किया गया गया था। इस संदर्भ में बीते दिनों लिखित शिकायत भी आई थी, जिसके बाद अब उक्त कार्रवाई की गई है। एलजी ने आगे अपने बयान में कहा कि विगत 24 सितंबर को इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने प्रतिविदेन सौंपा था। जिसे संज्ञान में लेने के बाद डिस्कॉम से आप नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इसके साथ ही एलजी ने पूरे मामले में दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप भी लगाया है। एलजी ने कहा कि नेताओं ने डिस्कॉम से खजाने से दिल्ली सरकार को अनुचित रूप से लाभ पहुंचाया है। दिल्ली सरकार द्वारा संचालित उपक्रमों डीटीएल, पीपीसीएल और आईपीजीसीएल की कीमत पर डिस्कॉम को आर्थिक फायदा पहुंचाया गया है। मेरी आपत्तियों को दरकिनार करने के बाद आप नेताओं की डिस्कॉम में नियुक्ति की गई है। वहीं, जब इस पूरे मामले में लिखित शिकायत की गई, तो यह कार्रवाई करने का फैसला किया गया है। बहरहाल, एलजी द्वारा लिए गए उक्त फैसले के बाद दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से एलजी और दिल्ली सरकार के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है। अब यह जंग आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम