newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Building Collapsed In Mumbai: बांद्रा में भरभराकर गिरी बहुमंजिला इमारत, 9 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Building Collapsed In Mumbai: बताया जा रहा है ये घटना अपराह्न करीब 3 बजकर 55 मिनट पर घटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। इस हादसे में 9 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।

नई दिल्ली। मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। बताया जा रहा है ये घटना अपराह्न करीब 3 बजकर 55 मिनट पर घटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। इस हादसे में 9 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। इन्हें वीएन देसाई अस्पताल और भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुए लोगों में से एक की पहचान फकारे आलम मोहम्मद इस्माइल शाह के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

bandra..

बेहराम नंगर में हुआ हादसा

5 मंजिला इमारत गिरने का ये हादसा बांद्रा पूर्व में रजा मस्जिद के पास बेहराम नगर में हुआ है। इस पूरे मामले पर बीएमसी (BMC) ने कहा कि मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां, एक बचाव वैन और छह एंबुलेंस को भेजा गया है। मलबे में फंसी तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मुंबई में कई इमारतें ऐसी हैं जो काफी पुरानी हो चुकी है और जर्जर हैं। लेकिन बावजूद इसके लोग भी इन इमारतों में रह रहे हैं।

हाल ही में मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी।