newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: AAP की सभासद का पकड़ा गया झूठ, बेटी के पिता समेत तमाम यूजर्स ने इस तरह लगाई फटकार

Delhi: गीता रावत के इस ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट कर दिया, लेकिन झूठ को छिपा नहीं सके। पास होने वाली बच्ची के पिता ने इस पर रिप्लाई करते हुए केजरीवाल और गीता रावत को फटकार लगा दी।

manish sisodia and arvind kejriwal

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और झूठ का खुलासा हो गया है। पार्टी की एक पार्षद ने केजरीवाल की छवि चमकाने के लिए झूठ बोला और मजे की बात यह कि ट्विटर पर पार्षद के झूठ को केजरीवाल ने भी फैलाने में देर नहीं लगाई। हुआ यूं कि शुक्रवार को सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट आए। इसमें पटपड़गंज के रहने वाले मोहन पालीवाल की बेटी ने 98 फीसदी अंक हासिल कर सफलता पाई। आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज की ही पार्षद गीता रावत ने पालीवाल की बेटी की सफलता को लेकर झूठ बोला। गीता ने ट्विटर पर मोहन पालीवाल की बेटी की मार्कशीट जारी करते हुए लिखा, आज मेरी कॉलोनी में रहने वाले पालीवाल जी का फोन आया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है मेरी बेटी दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ी। बेटी के 12वीं में 98 फीसदी आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं हमेशा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का आभारी रहूंगा।

Geeta Rawat

गीता रावत के इस ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट कर दिया, लेकिन झूठ को छिपा नहीं सके। पास होने वाली बच्ची के पिता ने इस पर रिप्लाई करते हुए केजरीवाल और गीता रावत को फटकार लगा दी। मोहन पालीवाल ने लिखा, मेरी कॉलोनी में रहने वाली किसी गीता रावत को मैं नहीं पहचानता। मुझे यह भी नहीं पता कि मेरी बेटी की मार्कशीट उन्हें कहां से मिली और मुझसे पूछे बगैर उन्होंने इसे शेयर किया, लेकिन केजरीवाल सर, आप मुझसे बात किए बिना गीता रावत के ट्वीट को फैला क्यों रहे हैं ? ट्वीट में लिखी गई कोई भी बात मैंने नहीं की है।

इस पर, गौरव मिश्रा नाम के यूजर ने पालीवाल को बेटी के पास होने पर बधाई देते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के लोग बच्चों और उनके पैरेंट्स को बेवकूफ समझने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, प्राउड इंडियन नाम के यूजर ने लिखा, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को शर्म नहीं आती। इतना खुलासा होने के बाद माफी नहीं मांगते। क्या पेगासस यूज किया था ?

दिलीप पंचोली नाम के यूजर ने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, आपिये दिल्ली के मालिक को क्रेडिट दिलाने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं…गजब। जबकि, अमरीक और मनु ने मोहन पालीवाल को गीता और अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने के लिए मुकदमा करने की सलाह दी। तरह-तरह के मीम भी यूजर्स ने यहां शेयर किए।