
नई दिल्ली। 21 मार्च की रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय सहित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। आप नेताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिक दलों से विरोध में शामिल होने की अपील की है।
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप की अपील के जवाब में दिल्ली पुलिस ने आप कार्यालय की ओर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया है। सुरक्षा उपायों के तहत, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाली सड़कों के सभी किनारों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, और आईटीओ, दीन दयाल मार्ग और कई अन्य स्थानों जैसे क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है।
ITO से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर जाने के रास्ते बंद किए.
थोड़ी देर पहले अर्ध सैनिक बलों से भरी 3 बस अंदर गईं.
आज 10 बजे AAP मुख्यालय पर जुटेंगे कार्यकर्ता.@BJP4India मुख्यालय पर प्रोटेस्ट की योजना.@SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/yKRF7Y2BX4
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) March 22, 2024
उधर, विरोध की रणनीति बनाने के लिए आप नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पर जुटेंगे। इसके बाद आप नेता बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी मुख्यालय तक मार्च करेंगे. प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ आप समर्थकों में गहरा असंतोष है, उनका आरोप है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी ने कराई है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी रिहाई तक केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखने का संकल्प लिया।