newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: मणिपुर में हुई अमानवीय घटना पर मोदी सरकार के खिलाफ AAP का बड़ा ऐलान

अब वो कितनी स्थिति दुरूस्त कर पाते है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मणिपुर में दो महिलाओं संग हुई नृशंस कुकृत्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर से बीते गुरुवार को ऐसा वीडियो प्रकाश में आया जिसने इंसानी जात को ही शर्मसार कर दिया। दरअसल, वायरल वीडियो में पुरुषों की टोली दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनसे परेड कराती हुई नजर आ रही है। आरोप है कि इन पुरुषों ने महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म भी किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र में शामिल होने से पूर्व मीडिया को संबोधित करने के क्रम में इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरे देश की बेइज्जती हुई है। वहीं, इस घटना के बाद केंद्र की मोदी सरकार को विपक्षियों की ओर से आक्रोशित प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है।

विपक्ष का कहना है कि गत दो माह से हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं बोला और अब परिस्थितियां इस कदर विषम हो चुकी है कि उन्हें ऐसी  टिप्पणी करनी पड़ रही है। विपक्ष ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने पहले इस मामले में कार्रवाई की होती है, तो शायद आज मणिपुर को ऐसे हालतों का सामना नहीं करना पड़ता, लेकिन अफसोस प्रधानमंत्री मणिपुर में जारी हिंसा पर मौन रहे, जिसकी भारी कीमत अब वहां के लोगों को चुकानी पड़ रही है। बता दें कि केजरीवाल से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तक इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखे सवाल किए हैं। विपक्ष की ओर से मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का भी इस्तीफा मांगा गया है। लेकिन, बीरेन सिंह मीडिया के सामने कह रहे हैं कि यह राजनीति का समय नहीं है, बल्कि स्थिति को दुरूस्त करने का समय है।

खैर, अब वो कितनी स्थिति दुरूस्त कर पाते है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मणिपुर में दो महिलाओं संग हुई नृशंस कुकृत्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आप ने यूपी के सभी जिलों में मणिपुर में हुए कुकृत्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मणिपुर में हुए अमानवीय वारदात को लेकर विरोध प्रकट किया था। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद देशभर में आक्रोश है।