newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election: खुलकर सामने आया ‘आप’ का कलह, टिकट बंटवारे को लेकर भिड़े कार्यकर्ता, राघव चड्डा थे मौजूद (वीडियो)

Punjab Election: खबर है कि आम  आदमी पार्टी के प्रेस कांफ्रेंस में टिकट वितरण को लेकर नेताओं के बीच हंगामा मच गया। सभी नेता एक दूसरे से टिकट वितरण को लेकर उलझते हुए नजर आए। कई मर्तबा नेताओं के बीच स्थिति अनियंत्रित होती हुई दिखी। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सामने आया है।

नई दिल्ली। बेशुमार लुभावने वादों के सहारे अपने लिए पंजाब की सत्ता तक पहुंचने के लिए सेतु बनाने की जद्दोजहद में जुटी आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच मौजूदा खींचतान सतह पर आ रही है। ऐसे में यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर प्रदेश को सामंजस्य व एकता के साथ शासित करने का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी में खुद तो कोई तालमेल नजर आ नहीं रही है। अब ऐसी स्थिति में समस्त प्रदेशवासियों को अपने लुभावने वादों से रिझाने की कवायद बेमानी नहीं तो और क्या होगी। क्या बेमानी नहीं होगी प्रदेश वासियों सो झूठा वादा करना। क्या बेमानी नहीं होगी कि प्रदेश की भोली भाली जनता को अपने झूठे वादों से रिझाने की ‘आप’ नेताओं की ऐसी कोशिश। खैर, आम आदमी पार्टी के लुभावने वादे प्रदेश की जनता अपनी ओर रिझाने में कितनी सफल हो पाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले पंजाब की आम आदमी पार्टी की ईकाई से एक खबर सामने आ रही है, जिसने एक बार फिर से पार्टी के अंदर के कलह को बाहर लाकर रख दिया है।

aap 1

खबर है कि आम  आदमी पार्टी के प्रेस कांफ्रेंस में टिकट वितरण को लेकर नेताओं के बीच हंगामा मच गया। सभी नेता एक दूसरे से टिकट वितरण को लेकर उलझते हुए नजर आए। कई मर्तबा नेताओं के बीच स्थिति अनियंत्रित होती हुई दिखी। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सामने आया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने एक बात तो साफ कर दी है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की ईकाई में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। बेशक, पार्टी आला कमान अपनी तरफ से सब कुछ ठीक होने का दावा करते हुए आ रहे हों , लेकिन असल हकीकत, तो यह है कि  पार्टी नेताओं के बीच अभी हालात ठीक नहीं हैं।

उधर,  आप का कोई भी वरिष्ठ नेता इस पूरे मसले पर कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है। बता दें कि पंजाब  में कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें  कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आ रही है, लेकिन जिस तरह की स्थिति अभी वर्तमान में इन दलों में देखने को मिल रही है, उसे देखकर लगता नहीं है कि इन दलों के लिए आगे की स्थिति दुरूस्त रहेगी।

aap 23

यहां गौर करने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी  के नेताओं के तरबीयत और तहजीब को तार तार करते हुए सह प्रभारी राघव चड्डा के सामने ही अपनी इन उलजुलूल हरकतों की नुमाइश कर डाली है।