newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: ‘मैं CBI से भी…’, यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, 12 बजे करने वाले हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

Wrestlers Protest: पहले से अपने खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह पर अब सरकार ने भी नजर टेढ़ी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण सिंह को अल्टीमेटम दिया गया है और अगले 24 घंटे में वो इस्तीफा (Brij Bhushan Singh WFI Resignation) भी दे देंगे।

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस वक्त काफी मुश्किलों में फंसे हुए हैं। उनपर यौन शोषण का आरोप लगा है। जंतर-मंतर पर देश के दिग्गज पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। पहले से अपने खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह पर अब सरकार ने भी नजर टेढ़ी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण सिंह को अल्टीमेटम दिया गया है और अगले 24 घंटे में वो इस्तीफा (Brij Bhushan Singh WFI Resignation) भी दे देंगे।

आरोपों पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह

खुद पर यौन शोषण का आरोप झेल रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वो अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे। अगर मेरे खिलाफ विरोध कर रहे पहलवानों द्वारा इस बात का सबूत दिया जाता है कि उनकी बात सच है तो उसे वो लोग दुनिया के सामने रखे। अगर वो मेरे खिलाफ सबूत पेश कर पाते हैं, मुझे दोषी साबित करने में सफल होते हैं तो मैं फांसी के लिए भी तैयार हूं।

इसके आगे बृजभूषण सिंह ने ये भी कहा कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं फिर चाहे वो CBI की ही जांच क्यों न हो। मैं हर कानूनी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। कार्यसमिति जो भी फैसला करेगा मैं उसे मानूंगा।

आज 12 बजे करने वाले हैं  प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज शुक्रवार, 20 जनवरी को आरोपों के बीच कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं। दोपहर 12 बजे ये प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। क्यास लगाए जा रहे हैं कि वो इस प्रैस वार्ता में बड़े खुलासे कर सकते हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सभी साथी आमंत्रित किए गए हैं। वहीं, आज एक बार फिर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।